उर्स पूर्व होने वाली व्यवस्थाओं को पूरा कराने के लिये जिला अधिकारी हरिद्वार से मिले विधायक फुरकान,,,

उर्स पूर्व होने वाली व्यवस्थाओं को पूरा कराने के लिये जिला अधिकारी हरिद्वार से मिले विधायक फुरकान,,,

उर्स पूर्व होने वाली व्यवस्थाओं को पूरा कराने के लिये जिला अधिकारी हरिद्वार से मिले विधायक फुरकान,,,

कलियर।

अनवर राणा।

रगाह साबिर पाक के सालाना उर्स/मेले की व्यवस्था को लेकर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने जिलाधिकारी हरिद्वार से वार्ता कर समस्याओं से अवगत कराया और टूटी सड़के,साफ सफ़ाई, पानी समेत अन्य व्यवस्थाओं को उर्स/मेले से पहले दुरुस्त करने की मांग की है।सोमवार को पिरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने जिलाधिकारी हरिद्वार कार्यालय पहुँचकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल से वार्ता कर बताया कि दरगाह साबिर पाक का सालाना उर्स/मेला शुरू होने में कुछ दिन का समय शेष बचा है।उन्होंने उर्स/मेले से पहले सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने की मांग की है। विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि जिलाधिकारी हरिद्वार से मिलकर उर्स /मेले की समस्याओं के बारे में जानकारी दी है। जिसमें दरगाह साबिर की जामा मस्जिद का अधूरा निर्माण कार्य ,रेलवे स्टेशन की मस्जिद समेत अन्य निर्माण कार्यों को कराने और टूटी हुई सड़के,पेयजल व्यवस्था,मेले क्षेत्र में साफ सफाई दुरुस्त करने की बात कही है। इसके साथ विधायक ने आरोप लगाया है कि कुछ अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को हटाया जा रहा है।जिलाधिकारी हरिद्वार ने उन्हे जल्द पिरान कलियर का दौरा कर व्यवस्थाओं का पूर्ण कराने का आश्वासन दिया है।इस दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख एव सभासद नाजिम त्यागी,इस्तेकार प्रधान शामिल रहे।

उत्तराखंड