उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के बेटे का शव खून में लथपथ होम स्टे में मिला था,प्रेमिका व उसके भाई को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल,,,

उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के बेटे का शव खून में लथपथ होम स्टे में मिला था,प्रेमिका व उसके भाई को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल,,,

उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक के बेटे का शव खून में लथपथ होम स्टे में मिला था,प्रेमिका व उसके भाई को गिरफ्तार कर भेज दिया जेल,,,

देहरादून:

अनवर राणा।

2 दिन पहले मसूरी के होम स्टे में आदर्श नगर रुड़की निवासी कपिल का खून से लथपथ शव मिला था। कपिल के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में उपनिरीक्षक हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तैनात बताए गए हैं। पुलिस ने कपिल के साथ होटल में ठहरी एक युवक और युवती के बारे में खोजबीन की। एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दिल्ली के शाहीन बाग इलाके की रहने वाली कुदरत और कपिल एक दूसरे से प्यार करते थे। कुदरत का कहना है कि कपिल ने उससे शादी का वादा किया था। लेकिन, कुछ समय पहले ही उसने शादी से इनकार कर दिया। जिससे उसे गहरा धक्का लगा और उसने बदला लेने की योजना बनाई।
—————
भाई अब्दुल्ला के साथ मिलकर लिया बदला
कपिल से बदला लेने के लिए कुदरत अपने भाई अब्दुल्ला के साथ दिल्ली से उत्तराखंड पहुंची और हरिद्वार से कपिल को अपने साथ घूमने के बहाने मसूरी ले गए। इससे पहले दोनों ने कत्ल करने के लिए हरिद्वार से ही चाकू भी खरीदा। तीनों रात में एक ही कमरे में सोए थे और तड़के 4:00 जब कपिल गहरी नींद में था तब अब्दुल्ला ने चाकू से उसका गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद कपिल की कार को हरिद्वार छोड़कर दिल्ली भाग गए। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि कुदरत व उसके भाई अब्दुल्ला निवासीगण अबुल फजल एनक्लेव नगर सनम विहार शाहीन बाग दिल्ली को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया गया है। इस दौरान एसपी सिटी सरिता डोभाल, सीओ अनिल जोशी, कोतवाली प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड