कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर में कराई हिस्ट्रीशीटरों व जरायम पेशेवरों की परेड़,,,

कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर में कराई हिस्ट्रीशीटरों व जरायम पेशेवरों की परेड़,,,

कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली ज्वालापुर में कराई हिस्ट्रीशीटरों व जरायम पेशेवरों की परेड़,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

जिले में अपराध की रोकथाम और कानून व्यवस्था की स्थिति बेहतर बनाने के लिए पुलिस कप्तान प्रर्मेंद्र डोबाल के निर्देश पर कराई जा रही हिस्ट्रीशीटरों व जरायम पेशेवरों की परेड में पुलिस ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि किसी भी घटना या तस्करी में हाथ पाया जाता है तो मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने में देर नहीं की जाएगी। इतना ही नहीं, पुराने अपराधियों को उनकी संपत्तियां जब्त करने की भी चेतावनी दी गई।
ज्वालापुर में परेड के दौरान कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने हिस्ट्रीशीटरों से उनके पुराने मुकदमों, उनकी मौजूदा स्थिति, घर, परिवार से लेकर रोजगार तक की जानकारी ली। उन्हें पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश से अवगत कराते हुए हिदायत दी की किसी भी आपराधिक घटना में यदि उनकी सक्रियता पाई जाती है तो बख्शीश नहीं की जाएगी। जरायम पेशेवरों को भी अपना ट्रैक बदलकर सीधे तौर पर रोजी-रोटी कमाने के लिए कहा। सभी हिस्ट्रीशीटरों और जरायम पेशेवरों ने पुलिस को भरोसा दिलाया कि आइंदा किसी घटना में उनका नाम नहीं आएगा। इस दौरान एसएसआई ज्वालापुर संतोष सेमवाल, रेल चौकी प्रभारी विकास रावत, बाजार चौकी प्रभारी संदीपा भंडारी आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी तरफ लक्सर कोतवाली में परेड के दौरान इंस्पेक्टर अमरचंद शर्मा ने हिस्ट्रीशीटरों से उनकी कुंडली पूछी और सीधे तौर पर चेतावनी दी की अपराध व कानून व्यवस्था को चुनौती देने का प्रयास किया गया तो उन्हें छोड़ा नहीं जाएगा। उन्हें हर महीने थाने पर उपस्थित होकर हाजिरी देने की लिए भी कहा। वहीं, पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि पुराने अपराधियों और सक्रिय जरायम पेशेवरों को साफ तौर पर यह बता दिया गया है कि यदि जिले में अपराध व कानून व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया गया तो न सिर्फ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा, बल्कि गैंगस्टर एक्ट में संपत्तियां भी जब्त की जाएंगी।
——–

उत्तराखंड