तमंचे से फायरिंग कर भय का माहौल पैदा करने वाले अपराधी को मंगलौर पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
अभियान चलाकर दबोचे 5 वारंटी,,,
मंगलौर:
अनवर राणा।
तमंचे से फायरिंग कर भय का माहौल पैदा करने वाले अपराधी को मंगलौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। दरअसल मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के घोसीपुरा निवासी प्रीतम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि पड़ोस के गांव मुंडलाना निवासी मंगल उर्फ मोनू ने उससे 5 हजार रुपये उधार मांगे थे, मना करने पर आरोपी रंजिश रखने लगा और अगले दिन प्रीतम के मकान पर आकर फायर झोंक दिए, जिसमे एक गोली गेट पर लगी और दूसरी दीवार पर, घटना से आमजन में भय का माहौल पैदा हो गया। पीड़ित प्रीतम की तहरीर पुलिस में मुकदमा दर्ज करते हुए जांचपड़ताल शुरू की। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने मनोज सिरोला के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने घटनास्थल और लिंक मार्गो पर लगें सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, जिसके आधार पर आरोपी मंगल उर्फ मोनू पुत्र साहब सिंह निवासी मुंडलाना को घटना में इस्तेमाल तमंचा और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक मनोज सिरोला, कांस्टेबल किशन देव राणा, अर्जुन व अरविंद शामिल रहे।
—————————————-
*”अभियान चलाकर दबोचे 5 वारंटी….*
हरिद्वार एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान में मंगलौर पुलिस ने 5 वारंटियों को धरदबोचा है। कप्तान के निर्देश पर इंस्पेक्टर महेश जोशी ने तीन पुलिस टीमों का गठन किया और वारंटियों के ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, जिसके तहत पुलिस टीमो ने अलग-अलग स्थानों से पांच वारंटियों को धरदबोचा, जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी की जा रही है।
—————————————
*”गिरफ्तार वारंटी…..*
प्रमोद पुत्र बिजेंद्र, रामकरण पुत्र बिजेंद्र, सचिन पुत्र बिजेंद्र निवासीगण खालसा, कोतवाली मंगलौर जिला हरिद्वार संबंधित वाद संख्या 2205/22 धारा 323 504 324 506 आईपीसी। अहमद पुत्र जमरूल निवासी ग्राम जौरासी कोतवाली सिविल लाइन रुड़की वाद संख्या 96/23 धारा 138 Nl एक्ट न्यायालय द्वारा 82 जारी की गई थी। मनव्वर पुत्र इरशाद निवासी ग्राम घोसीपुरा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार वाद संख्या-1769/2018 धारा 376 498A, 506 आईपीसीl
—————————————-
*”पुलिस टीम…..*
1. उपनिरीक्षक नवीन नेगी, प्रभारी चौकी बाजार मंगलौर
2. उप निरीक्षक पुष्पेंद्र सिंह, प्रभारी चौकी लैंढोरा
3. उप निरीक्षक भगत दास, रात्रि अधिकारी
4 -कॉन्स्टेबल रविंदर
5 कांस्टेबल बालवीर
6 कांस्टेबल प्रकाश
7. कांस्टेबल देवेंद्र