उर्स/मेले में गंगनहर घाट पर तैनात बीईजी और जल पुलिस के जवानों ने एक महिला जायरीन को डूबने से बचाया,,,

उर्स/मेले में गंगनहर घाट पर तैनात बीईजी और जल पुलिस के जवानों ने एक महिला जायरीन को डूबने से बचाया,,,

उर्स/मेले में गंगनहर घाट पर तैनात बीईजी और जल पुलिस के जवानों ने एक महिला जायरीन को डूबने से बचाया,,,

कलियर।

अनवर राणा।

उर्स/मेले में गंगनहर घाट पर तैनात बीईजी और जल पुलिस के जवानों ने एक महिला जायरीन को डूबने से बचा लिया।महिला ज़ायरीन गंगनहर घाट पर नहाते समय फिसलकर तेज बहाव में बहने लगी थी। सीलमपुर दिल्ली निवासी महिला ज़ियारत करने के लिए आई हुई थी। जैसे ही मंगलवार की सुबह महिला गंगनहर घाट पर नहाने के लिए पहुंची तो उसका पैर फिसल गया और वह पानी के तेज बहाव में बहने लगी। घाट पर तैनात जल पुलिस और बीईजी के जवानों ने मशक्कत कर महिला को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला और परिजनों को सपुर्द कर दिया।इस दौरान सूबेदार कालू सिंह, हेड कॉस्टबल धनीवर सिंह,सुरेंद्र सिंह,मुकेश पवार,रविन्द्र,राधेश्याम आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड