पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 61.06 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 61.06 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,

कोतवाली सिविल लाइन के हाथ लगी बड़ी सफलता:

पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 61.06 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,

रुड़की:

अनवर राणा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 के तहत एसएसपी परमेन्द्र सिंह डोभाल के निर्देश पर जनपदभर में चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान 61.06 ग्राम स्मैक के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया।
रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार मेनवाल ने बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान आजाद अहमद पुत्र मकसूद ग्राम टांडा बनेड़ा कोतवाली मंगलौर 25.74 ग्राम स्मैक व मेहताब आलम पुत्र मोहम्मद यासीन निवासी चप्पर वाली मस्जिद पडली गुर्जर तेलीवाला कोतवाली गंगनहर को 24 15 ग्राम स्मैक के साथ रुड़की एसडीएम चौक के पास से गिरफ्तार किया है। तस्करों के कब्जे से एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है। वही दूसरी ओर पुलिस टीम ने साजिद पुत्र मासूम निवासी पुहाना भगवानपुर को 11.17 ग्राम अवैध स्मैक व एक मोटरसाइकिल के साथ सोनाली पुल से गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह, उपनिरीक्षक नितिन बिष्ट, अपर उपनिरीक्षक एहसान अली, हेड कांस्टेबल विपिन बर्थवाल, हेड कांस्टेबल सुरेंद्र नेगी, कांस्टेबल सुरेश तोमर, कांस्टेबल रईस खान शामिल रहे।

उत्तराखंड