कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने शाम के समय पिरान कलियर पहुंचकर सालाना उर्स में पुलिस की व्यवस्थाओं को परखा,,,

कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने शाम के समय पिरान कलियर पहुंचकर सालाना उर्स में पुलिस की व्यवस्थाओं को परखा,,,

कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने शाम के समय पिरान कलियर पहुंचकर सालाना उर्स में पुलिस की व्यवस्थाओं को परखा,,,

हरिद्वार/रुड़की:

अनवर राणा।

धर्मनगरी की यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने बुधवार को मातहतों को साथ लेकर हरिद्वार के प्रमुख चौक चौराहों का मुआयना किया। किस जगह पर जाम लगने का क्या कारण है, इसका समाधान क्या है, इसकी नब्ज पकड़ते हुए अधीनस्थों को मौके पर ही जरूरी निर्देश दिए। इससे पहले यातायात पुलिस लाइन का मुआयना कर एक पुलिसकर्मी को पुरुस्कृत भी किया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने शाम के समय पिरान कलियर पहुंचकर सालाना उर्स में पुलिस की व्यवस्थाओं को परखा। भीड़ प्रबंधन, छेड़छाड़, चोरी-टप्पेबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के साथ ही बच्चा चोरी की घटनाएं रोकने को पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश अधीनस्थों को दिए।
——————
एनएचएआई से भी होगी वार्ता
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल बुधवार को एसपी यातायात अजय गणपति, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ यातायात राकेश रावत सहित अन्य अधिकारियों के साथ शहर में निकले। एसएसपी ने पहले उत्तरी हरिद्वार स्थित यातायात पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इसके बाद सप्तऋषि मोड़ से जयराम आश्रम, शंकराचार्य चौक, रानीपुर मोड आदि मुख्य यातायात मार्गों का निरीक्षण किया। मौके पर ही यातायात व्यवस्था की कमियां पकड़ते हुए अधीनस्थों को निर्देश दिए। वहीं, उत्तरी हरिद्वार में निर्माणाधीन फ्लाइओवर का काम जल्द पूरा कराने के संबंध में एनएचएआई अधिकारियों से वार्ता के निर्देश दिए। यातायात पुलिस लाइन का निरीक्षण करने के दौरान एसएसपी ने तबलक का सही रखरखाव करने पर हैड कांस्टेबल सुबोध कुमार को नकद पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। पुलिस मैस में साफ सफाई व अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान शहर कोतवाल भावना कैंथोला, सीपीयू प्रभारी निरीक्षक हितेश कुमार, यातायात निरीक्षक विकास पुंडीर आदि मौजूद रहे।
———–
कलियर उर्स को लेकर सतर्कता के निर्देश
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल बुधवार शाम एसपी क्राइम अजय गणपति, एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ रुड़की पल्लवी त्यागी सहित अधीनस्थों को लेकर पिरान कलियर पहुंचे। मेला कोतवाली प्रभारी दिग्पाल कोहली व पिरान कलियर थानाध्यक्ष जहांगीर अली से व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उर्स के दौरान पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस व खुफिया विभाग को खासतौर पर निर्देशित किया। एसएसपी ने कहा कि मेले में कहीं पर भी भीड़ का दबाव न बढ़ने पाए। ऐसी स्थिति में भगदड़ की आशंका रहती है। मेले में बच्चा चोरों पर निगाह रखें और घटनाएं होने से पहले ही जेबकतरों, उठाईगिरों, मनचलों पर कार्रवाई करें।
——————

उत्तराखंड