भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तराखण्ड 2 से 8 अक्तूबर तक चलाएगा स्वच्छता जागरूक अभियान

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तराखण्ड 2 से 8 अक्तूबर तक चलाएगा स्वच्छता जागरूक अभियान

भाकियू लोकशक्ति उत्तराखण्ड ने मनाई महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तराखण्ड 2 से 8 अक्तूबर तक चलाएगा स्वच्छता जागरूक अभियान

देहरादून :

अनवर राणा।

भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति उत्तराखण्ड द्वारा सुरेन्द्र शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में 2 अक्टूबर से 8 अक्तूबर तक स्वच्छता जागरूक अभियान बंजारावाला, भागीरथीपुरम, केदारपुरम से प्रारम्भ होकर प्रदेश कार्यालय हरिद्वार बायपास के निकट मुस्कान होटल, ISBT देहरादून तक चलाया जायेगा। आज भाकियू लोकशक्ति उत्तराखंड के द्वारा महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती का आयोजन किया गया, जिसमें दोनों महान सपूतों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया गया।प्रदेश अध्यक्ष श्री शर्मा ने दोनों महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज हम स्वतन्त्र राष्ट्र के रूप में विश्व पटल पर अपनी विशिष्ट पहचान बनाने में सफल हो रहे है, वह इन महान पुरुषों के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की ही परिणीति है, जिन्होंने विविधताओं से परिपूर्ण इस राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर एकता की मिशाल कायम की है और देश के अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाई। हम सभी को उनके व्यक्तित्व, आदर्श एवं सिद्धान्तों को अपने जीवन में अपनाकर राष्ट्र को समृद्ध बनाने में अपनी भूमिका निभानी चाहिये।इस अवसर पर कार्यकर्म में मुख्या रूप से विशम्भरनाथ बजाज, फूल अहमद डोनिस, यो. यामीन, एड. नरेश कुमार गुप्ता, मौ इमरान खान, मौ महबूब, सूर्य प्रकाश भट्ट, जगराम सिंह, वीरेन्द्र त्यागी, मौ जावेद, सालिनी सोहल, रवि पासवान, अंकित राजौरी, धर्मेंद्र प्रसाद, नदीम इस्लाम, ताजीम खान, नसीम अहमद, मुकेश सैनी, दीपक अग्रवाल, पंकज मौर्य, सुलेख सैनी, शाह विलायत अली आदि उपाधित रहे।

उत्तराखंड