चाकू की नोक पर महिला से लूटपाट करने वाले गैंगस्टर को पुलिस ने किया गिरफ्तार,,,
जेब की तंगी दूर करने के लिए की वारदात,,,
देहरादून:
अनवर राणा।
राजधानी के वसंत विहार क्षेत्र में घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिला से लूटपाट करने वाले गैंगस्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कप्तान अजय सिंह ने घटना के बाद पीड़ित महिला से मुलाकात करते हुए न सिर्फ जल्द खुलासे का भरोसा दिलाया था, बल्कि पुलिस टीम को भी 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया था। लेकिन पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही बदमाश को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश कर लिया। गिरफ्तार हुआ गैंगस्टर कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था। एसएसपी अजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी घटना का पर्दाफाश किया। साथ ही पुलिस टीम को 10 हजार रुपए का इनाम भी दिया है।
————-
जेब की तंगी दूर करने के लिए की वारदात
मंगलवार को मोहित नगर, थाना बसन्त विहार निवासी नम्रता बोहरा पत्नी सुनील कुमार बोहरा अपने घर पर अकेली थी। इस दौरान एक बदमाश घर में घुस आया और चाकू की नोक पर नगदी व ज्वैलरी लूट ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने एक विशेष टीम का गठन करते हुए थानाध्यक्ष बसन्त विहार को 48 घंटे के अन्दर घटना का अनावरण करने के निर्देश दिये गये थे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास 04 कि0मी0 के दायरे में लगे लगभग 250 सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन किया। साथ ही पूर्व में चोरी, नकबजनी में जेल गए आरोपियों, नशे के आदी व्यक्तियों सहित लगभग 150 संदिग्ध व्यक्तियों को चिन्हित कर उनसे पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त अभियुक्त के हुलिये से मुखबिरों को कम पर लगाया गया तो पता चला कि अंकित ठाकुर उर्फ गटर जो पूर्व में चोरी व लूट की कई घटनाओं में जेल जा चुका है। कुछ दिन पूर्व ही जेल से छूट कर बाहर आया है। अलग-अलग जगह पर दबिश देने के बाद पुलिस ने अंकित ठाकुर को काली मन्दिर के पास टी स्टेट जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर लूटे गए जेवरात, नगदी व घटना में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया। अंकित ठाकुर ने पूछताछ में बताया कि वह चार-पांच दिन पहले जेल से जमानत पर छूटा था, उसके चाचा ने उसे घर से बेदखल करा दिया था। इसलिये अपनी पैसों की किल्लत को दूर करने के लिये उसने घर में घुसकर चाकू की नोक पर महिला से करीब 35 हजार की नकदी व अलमारी में रखे जेवर लूट लिये थे। इनमें पांच हजार की नगदी वह अभी तक खाने-पीने और अय्याशी में खर्च कर चुका था।
——-–——–
{1} हाथ के कड़े सुनहरे रंग- 04
{2} गले की चैन मय हीरा जड़ित सुनहरे रंग- 01 जोड़ी
(3) गले की चैन मय लोकेट सुनहरे रंग- 01 जोडी
{4} कान के टॉप हीरा जड़ित सुनहरे रंग- 01 जोड़ी
(5) कान का टॉप सुनहरे रंग का – 01 जोड़ी
{6} कान का बुदा सुनहरे रंग के – 01
{7} हाथ की घड़ी फौसिल कम्पनी – 01
{8} घटना में प्रयुक्त चाकू – 01
{9} नगदी = 30000 /=₹
————
पुलिस टीम
{1} उ0नि0 महादेव प्रसाद उनियाल, थानाध्यक्ष थाना बसंत विहार
{2} उ0नि0कमल सिंह रावत थाना वसंत विहार
{3} उ0नि0सत्येंद्र सिंह चौकी प्रभारी चौकी इंदिरा नगर
{4} उ0नि0 रजनीश सैनी
{5} मु0आ0 जितेंद्र कुमार, का शार्दुल, का अनुज, का गौरव, का डंबर
{6} चालक विपेश ठाकुर
एसओजी टीम (तकनीकी सहायता हेतु)
(1) निरीक्षक नंदकिशोर भट्ट प्रभारी एसओजी देहरादून।
(2) हे0का0 किरण एसओजी
(3) का0 आशीष
————–
राजधानी में नशा तस्करों पर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने बीती रात नशा तस्कर व गैंगस्टर कपिल देव की 50 लाख की संपत्ति सील कर दी। जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान के बेजोड़ तालमेल से यह कार्रवाई हुई है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के साथ-साथ मारपीट, लूट, चोरी व नशीले पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज चले आ रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने ऐसे अन्य नशा तस्करों की कमर तोड़ने के लिए गैंगस्टर, गुंडा एक्ट और जिला बदर जैसी प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
———–——
पिछले दिनों वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने जिले में अपराधों की समीक्षा करते हुए सभी थाना कोतवाली प्रभारी को नशे के बड़े तस्करों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई करने और उनकी संपत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। जिसपर थानाध्यक्ष रायपुर ने गैंगलीडर कपिलदेव व उसके सहअभियुक्त गैंग सदस्य प्रखर द्विवेदी निवासीगण राजीव नगर तरली कंडौली थाना रायपुर देहरादून के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया था। नशे के धंधे से कपिल की अर्जित की गई अवैध सम्पती को चिन्हित कर रिपोर्ट न्यायलय जिला मजिस्ट्रेट देहरादून को प्रेषित की गयी। पुलिस की कुशल पैरवी के चलते संपत्ति सील करने के आदेश होने के बाद एक टीम ने रात के समय मौके पर पहुंचकर कार्रवाई को अंजाम दिया।
———-