खाना खाने के दौरान मामूली बात पर हुए विवाद में एक ई रिक्शा चालक ने राजमिस्त्री के पेट में घोंपा चाकू,,,

खाना खाने के दौरान मामूली बात पर हुए विवाद में एक ई रिक्शा चालक ने राजमिस्त्री के पेट में घोंपा चाकू,,,

खाना खाने के दौरान मामूली बात पर हुए विवाद में एक ई रिक्शा चालक ने राजमिस्त्री के पेट में घोंपा चाकू,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

खाना खाने के दौरान मामूली बात पर हुए विवाद में एक ई रिक्शा चालक ने राजमिस्त्री के पेट में चाकू घोंप दिया। लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाने और फिर हायर सेंटर रेफर करने पर राजमिस्त्री की मौत हो गई। मामला रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर खुर्द का है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चंद घंटे के भीतर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
———–
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पहले नंबर 6 स्थित टेंपो स्टैंड पर चाकूबाजी की सूचना पर मिली थी। रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई और जमालपुर खुर्द निवासी घायल व्यक्ति नवाब उर्फ भूरा को अस्पताल भिजवाया। घायल के भाई की तहरीर पर आरोपी युवक सुनील तोमर के खिलाफ धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। घायल नबाब उर्फ भूरा की गम्भीर स्थिति को देखते हुए ज्वालापुर स्थित निजी अस्पताल के चिकित्सको ने उसे एम्स ऋषिकेश रैफर किया गया। अस्पताल ले जाते समय घायल युवक की मौत हो गई। जिस पर हत्या के प्रयास में दर्ज हुए मुकदमे को 302 में तरमीम करते हुए आर्म्स एक्ट की धाराएं भी जोड़ी गई। आरोपी सुनील तोमर की निशानदेही पर टेंपो स्टैंड के पास झाड़ियां से चाकू भी बरामद कर लिया गया।
—————
मुजफ्फरनगर का निवासी है सुनील
एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी सुनील तोमर मूलरूप से ग्राम घासीपुरा थाना मंसूरपुर मुजफ्फरनगर का निवासी है और ई-रिक्शा चलाता है। वह ब्रहमपुरी रावली महदूद में रहता था। जबकि नवाब जमालपुर खुर्द में रहता था। दोनों आपस में परिचित थे। उनके बीच खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और सुनील ने नवाब के पेट में चाकू घोंप दिया।
———-
पुलिस टीम
1- प्रभारी निरीक्षक रानीपुर नरेन्द्र सिंह बिष्ट
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान
3- उ0नि0 महिपाल सैनी
4- का0 अजय
5- का0 गम्भीर
6- का0 सुरेन्द्र
7- का0 नरेन्द्र राणा

उत्तराखंड