टयूशन पढ़ाने के लिए घर आने वाली एक टीचर ने धोखाधड़ी में बड़े जालसाजों को भी छोड़ा पीछे,,,

टयूशन पढ़ाने के लिए घर आने वाली एक टीचर ने धोखाधड़ी में बड़े जालसाजों को भी छोड़ा पीछे,,,

टयूशन पढ़ाने के लिए घर आने वाली एक टीचर ने धोखाधड़ी में बड़े जालसाजों को भी छोड़ा पीछे,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

टयूशन पढ़ाने के लिए घर आने वाली एक टीचर ने धोखाधड़ी में बड़े जालसाजों की भी गुरु निकली। उसने बच्चे की दादी के मोबाइल से छेड़छाड़ करते हुए लैपटॉप, सोने की चेन, पेंट-शर्ट, मेकअप का सामान सहित लाखों की खरीदारी कर डाली। लगातार खाते से खरीदारी होने पर पीड़ित परिवार ने ज्वालापुर कोतवाली में शिकायत की। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर हरकत में आई ज्वालापुर पुलिस ने खरीदारी के पन्ने पलटे तो बच्चे को टयूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका का हाथ सामने आया। कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आरोपी टयूशन टीचर को धोखाधड़ी से खरीदे गए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया। खुलासा करने पर एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने पुलिस टीम को शाबाशी दी है।
—————
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि नंद विहार कॉलोनी ज्वालापुर निवासी प्रीतम गुप्ता ने पिछले दिनों शिकायत देकर बताया कि उनकी बुआ विमला देवी के मोबाइल नंबर 9690979307 के साथ छेड़छाड़ कर खाते से 2 लाख 11 हजार 425 रुपये धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन की। पता चला कि बुजुर्ग महिला के बैंक खाते से जुड़े मोबाइल सिम का दुरुपयोग कर अलग-अलग जगहों से खरीदारी की जा रही है। शॉपिंग करने पर खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होता है, उसी के सहारे पूरी धोखाधड़ी की गई। दुकानों के सीसीटीवी कैमरे में दिख रही महिला के हुलिये का मिलान कराने पर पता चला कि खरीदारी करने वाली महिला कोई और नहीं, बल्कि उनके घर आकर बच्चे को टयूशन पढ़ाने वाली शिक्षिका है। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में एसएसआई संतोष सेमवाल व रेल चौकी प्रभारी विकास रावत की टीम ने आरोपी शिक्षिका सोनिया दत्त पत्नी मनोज कुमार निवासी रामनगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से लैपटॉप, सोने की चेन व अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है।
—————
गिरफ्तार शिक्षिका
सोनिया दत्त पत्नी मनोज कुमार निवासी जी 5 रामनगर कॉलोनी कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार, हाल निवासी गली नंबर 6 वर्तमान मार्केट हरिपुर कला थाना रायवाला
—————-
बरामदी
1-कॉस्मेटिक का सामना
2-01 लैपटॉप.माउस.चार्जर
3-01 पीली धातु की चेन
4-01 पैन्ट 02 टी-शर्ट
—————-
पुलिस टीम
1-प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर विजय सिंह
2-वरिष्ठ उपनिरीक्षक संतोष सेमवाल
3-प्रभारी चौकी रेल विकास रावत
4-कांस्टेबल अरूण कोटनाला
5-महिला कांस्टेबल कविता रावत

उत्तराखंड