नगर पंचायत कलियर प्रतिनिधि ने अपने क्षेत्र के साथ ही बिरादरी के बड़े  ग्राम पिरपुरा में कीट नाशक का कराया छिड़काव,,,

नगर पंचायत कलियर प्रतिनिधि ने अपने क्षेत्र के साथ ही बिरादरी के बड़े ग्राम पिरपुरा में कीट नाशक का कराया छिड़काव,,,

नगर पंचायत कलियर प्रतिनिधि ने अपने क्षेत्र के साथ ही बिरादरी के बड़े  ग्राम पिरपुरा में कीट नाशक का कराया छिड़काव,,,

ग्रामवासियों ने जताई खुशी,प्रतिनिधि को बताया बेसहारा व गरीबो का हमदर्द,,,
रुड़की।

अनवर राणा।
देहात से लेकर शहर तक आज कल हर परिवार बुखार से पीड़ित है ओर डेंगू , मलेरिया ,टाइफाइड आदि बुखार से पीड़ित गरीब अमीर सभी अस्पतालों के चक्कर काटने पर मजबूर हो रहे है। सरकार से लेकर समाजसेवी संस्थाओं तक सभी देहात व शहरी क्षेत्र में कीट नाशक दवाइयों का अपने अपने स्तर से छिड़काव करने में लगे हुवे है। आज मंगलौर क्षेत्र के ग्राम पिरपुरा में नगर पंचायत कलियर के प्रतिनिधि के सौजन्य से कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कराया गया है। नगर पंचायत प्रतिनिधि शफक्कत अली प्रधान के द्वारा कराये जा रहे इस कार्य की ग्रामवासियों ने बहुत तारीफ की है।ओर ग्रामवासियों ने नगर पंचायत प्रतिनिधि सफक्कत अली को गरीबो बेसहारो का मसीहा बताकर उनकी प्रशंसा की है।

उत्तराखंड