पुलिस ने शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी और डेरा कराल से 02 तस्करों को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण के साथ धर दबोचा,,,
हरिद्वार ग्रामीण:
अनवर राणा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक करने के लिए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर जनपदभर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नशा तस्करों को चुन-चुनकर सलाखों के पूछे धकेला जा रहा है। इसी कड़ी में कच्ची शराब पर लगातार पथरी पुलिस की छापेमारी जारी है। कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट करते हुए शराब तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। बुधवार को भी पथरी पुलिस ने शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी और डेरा कराल से 02 तस्करों को 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व भट्टी उपकरण के साथ धर दबोचा। मौके से 1000 लीटर लाहन नष्ट किया गया। तस्करों के विरूद्व थाना पथरी पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पथरी थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कच्ची शराब के खिलाफ लगातार छापामार कार्रवाई जारी है। उन्होंने बताया कच्ची शराब बनाने वाले सुखविन्दर पुत्र दलील सिंह निवासी डेरा कराल व तिरथ पुत्र ज्ञानता निवासी क्षीवंरहेडी थाना लक्सर को गिरफ्तार किया गया है। ये अभियान लगातार आगे भी जारी रहेगा।
—————————————-
*पुलिस टीम…..*
1-उ.नि.रोहित कुमार
2-कां. राकेश नेगी
3-कां. नारायण सिंह