अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी की ओर से 24 अक्टूबर को पिरान कलियर  में जश्न-ए-ग़ौसुल आज़म मनाया जाएगा,,,

अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी की ओर से 24 अक्टूबर को पिरान कलियर में जश्न-ए-ग़ौसुल आज़म मनाया जाएगा,,,

अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी की ओर से 24 अक्टूबर को पिरान कलियर  में जश्न-ए-ग़ौसुल आज़म मनाया जाएगा,,,

कलियर।

अनवर राणा।

अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी की ओर से 24 अक्टूबर को पिरान कलियर  में जश्न-ए-ग़ौसुल आज़म मनाया जाएगा। जिसको लेकर सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी।

पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाऊस में साहिबजादा शाह यावर अली ऐजाज साबरी, अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी के सचिव हाजी शादाब कुरैशी, व सोसायटी के कलियर इकाई सदर गुलशाद सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 24 व 25 अक्टूबर को कलियर दरग़ाह साबिर पाक में हर साल की तरह इस साल भी जश्ने गोसुल आजम मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरेली शरीफ़ की खानकाह-ए-शराफतिया के गद्दीनशीन शाह सकलैन मियां  शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की सरपरस्ती दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी करेंगे, साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में पीलीभीत की दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद डॉ बिलाल मियां शिरकत करेंगे। जश्ने गोसुल आजम मे कुरआन ख़्वानी, महफ़िल शमा, लंगर, और दरगाह साबिर पाक चादर, फूल पेश किए जाएंगे और दुआओ के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। संस्था के सचिव हाजी शादाब कुरैशी ने बताया कि अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी जिले की मुस्लिम प्रतिनिधि संस्था है। सोसायटी की ओर से सामाजिक व धार्मिक कार्यो को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि  संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की हर प्रकार से सहायता करना संस्था का मुख्य उद्देश्य रहा है। इस मौके पर मुनव्वर अली साबरी, कुँवर शाहिद, शफीक साबरी, बबलू सिद्दीकी, प्रवेज़ आलम, रियाज कुरैशी, आलम सैफी आदि मौजूद रहें।पिरान कलियर। अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी की ओर से 24 अक्टूबर को पिरान कलियर में जश्न-ए-ग़ौसुल आज़म मनाया जाएगा। जिसको लेकर सोसायटी के पदाधिकारियों ने प्रेस वार्ता कर कार्यक्रम की जानकारी दी।
पिरान कलियर स्थित एक गेस्ट हाऊस में साहिबजादा शाह यावर अली ऐजाज साबरी, अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी के सचिव हाजी शादाब कुरैशी, व सोसायटी के कलियर इकाई सदर गुलशाद सिद्दीकी ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 24 व 25 अक्टूबर को कलियर दरग़ाह साबिर पाक में हर साल की तरह इस साल भी जश्ने गोसुल आजम मनाया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बरेली शरीफ़ की खानकाह-ए-शराफतिया के गद्दीनशीन शाह सकलैन मियां शिरकत करेंगे। कार्यक्रम की सरपरस्ती दरगाह साबिर पाक के सज्जादानशीन शाह अली एजाज कुद्दुसी साबरी करेंगे, साथ ही मुख्य वक्ता के रूप में पीलीभीत की दरगाह के गद्दीनशीन सैय्यद डॉ बिलाल मियां शिरकत करेंगे। जश्ने गोसुल आजम मे कुरआन ख़्वानी, महफ़िल शमा, लंगर, और दरगाह साबिर पाक चादर, फूल पेश किए जाएंगे और दुआओ के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। संस्था के सचिव हाजी शादाब कुरैशी ने बताया कि अंजुमन गुलामाने मुस्तुफा सोसायटी जिले की मुस्लिम प्रतिनिधि संस्था है। सोसायटी की ओर से सामाजिक व धार्मिक कार्यो को अंजाम दिया जाता है। उन्होंने बताया कि संस्था शिक्षा, स्वास्थ्य एवं समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की हर प्रकार से सहायता करना संस्था का मुख्य उद्देश्य रहा है। इस मौके पर मुनव्वर अली साबरी, कुँवर शाहिद, शफीक साबरी, बबलू सिद्दीकी, प्रवेज़ आलम, रियाज कुरैशी, आलम सैफी आदि मौजूद रहें।

उत्तराखंड