जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खनन विभाग ने 8 बड़े वाहनों को किया सीज,,,

जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खनन विभाग ने 8 बड़े वाहनों को किया सीज,,,

जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खनन विभाग ने 8 बड़े वाहनों को किया सीज,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खनन विभाग ने 8 बड़े वाहनों पर सीज की कार्रवाई की है। जिनमे 6 ट्रक अवैध परिवहन व ओवरलोड जबकि 2 ट्रक अवैध भराव में सीज किए गए है।

जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम बहादराबाद से बेड़पुर-भगवानपुर मार्ग पर औचक निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान 02 वाहन बहादराबाद के पास अवैध उपखनिज परिवहन करते पाए गए, जिनके पास वैध रवन्ना नही मिला जबकि 04 वाहन इमलीखेड़ा के निक पास जांच के दौरान ओवर लोड और ई रवन्ना से 10 टन अधिक मिट्टी परिवहन करते पकड़े गए, इस  सम्बंध में वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज और ओवर लोड होने सम्बंधित ठोस जबाब नही दे पाए, जिसपर उन वाहनों को सीज कर दरियापुर स्थित पेट्रोल पंप पर अनुज्ञाधारक के प्रतिनिधि को सुपुर्द किया गया है। साथ ही भगवानपुर रोड पर नीलकंठ ढाबे के सामने एक अवैध  मिट्टी भराव पाया गया, जिसकी पैमाइश टीम ने की वही पनियाला रुड़की में अवैध भराव की पैमाइश भी की गई है, जिस पर अवैध भराव की आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर जुर्माना वसूला जाएगा। जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया जनपद में खनन विभाग लगातार अवैध खनन व परिवहन पर कार्यवाही कर रहा है जो आगे भी लगातार जारी रहेगी।  टीम में  खान अधिकारी प्रदीप कुमार, खान निरीक्षक मनीष कुमार, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह और पी0आर0डी0 जवान जशवंत मौजूद थे।हरिद्वार: जिलाधिकारी हरिद्वार के निर्देश पर अवैध खनन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में खनन विभाग ने 8 बड़े वाहनों पर सीज की कार्रवाई की है। जिनमे 6 ट्रक अवैध परिवहन व ओवरलोड जबकि 2 ट्रक अवैध भराव में सीज किए गए है।
जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम बहादराबाद से बेड़पुर-भगवानपुर मार्ग पर औचक निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान 02 वाहन बहादराबाद के पास अवैध उपखनिज परिवहन करते पाए गए, जिनके पास वैध रवन्ना नही मिला जबकि 04 वाहन इमलीखेड़ा के निक पास जांच के दौरान ओवर लोड और ई रवन्ना से 10 टन अधिक मिट्टी परिवहन करते पकड़े गए, इस सम्बंध में वाहन चालक कोई वैध दस्तावेज और ओवर लोड होने सम्बंधित ठोस जबाब नही दे पाए, जिसपर उन वाहनों को सीज कर दरियापुर स्थित पेट्रोल पंप पर अनुज्ञाधारक के प्रतिनिधि को सुपुर्द किया गया है। साथ ही भगवानपुर रोड पर नीलकंठ ढाबे के सामने एक अवैध मिट्टी भराव पाया गया, जिसकी पैमाइश टीम ने की वही पनियाला रुड़की में अवैध भराव की पैमाइश भी की गई है, जिस पर अवैध भराव की आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर जुर्माना वसूला जाएगा। जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया जनपद में खनन विभाग लगातार अवैध खनन व परिवहन पर कार्यवाही कर रहा है जो आगे भी लगातार जारी रहेगी। टीम में खान अधिकारी प्रदीप कुमार, खान निरीक्षक मनीष कुमार, खनिज मोहर्रिर माधो सिंह और पी0आर0डी0 जवान जशवंत मौजूद थे।

उत्तराखंड