सोलानी पार्क के पास बीती रात परिवार से नाराज होकर एक युवती ने अचानक गंगनहर में लगाई छलांग,जलवीर मोनू ने बचाई जान,,,

सोलानी पार्क के पास बीती रात परिवार से नाराज होकर एक युवती ने अचानक गंगनहर में लगाई छलांग,जलवीर मोनू ने बचाई जान,,,

सोलानी पार्क के पास बीती रात परिवार से नाराज होकर एक युवती ने अचानक गंगनहर में लगाई छलांग,जलवीर मोनू ने बचाई जान,,,

रुड़की:

अनवर राणा

सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास बीती रात परिवार से नाराज होकर एक युवती ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी. जब रास्ते से गुजर रहे लोगों ने युवती को गंगनहर में डूबते हुए देखा तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने गंगनहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर को आवाज दी. मोनू जलवीर ने अपनी जान पर खेल कर युवती को कड़ी मशक्कत के बाद गंगनहर से सकुशल बाहर निकला.गंगनहर में कूद गई युवती: जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक युवती अपने परिवार से किसी बात से नाराज होकर घर से चली गई थी. इसके बाद युवती बीती रात सोलानी पार्क के पास बैठी हुई थी. जिसके बाद युवती ने अचानक ही गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं आसपास से गुजर रहे लोगों के द्वारा जब युवती को डूबते हुए देखा गया तो सोलानी पार्क स्थित झोपड़ पट्टी में रहने वाले मोनू जलवीर नाम के युवक को युवती की जान बचाने के लिए बुलाया गया.मोनू जलवीर ने बचाई युवती की जान: मोनू जलवीर द्वारा अपनी जान पर खेल कर युवती को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवती को कोतवाली ले गई. इसके बाद पुलिस ने युवती से उसके परिजनों की जानकारी ली. सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने युवती को उनके सुपुर्द कर दियाघरवालों से नाराज होकर कई बार युवा गलत कदम उठा लेते हैं. रुड़की की एक युवती ने भी छोटी सी बात पर माता पिता से नाराज होकर आत्महत्या का प्रयास किया. लेकिन मोनू जलवीर ने उस परिवार को उनकी खुशियां लौटा दीं. मोनू जलवीर ने युवती को जान पर खेलकर गंगनगर से बाहर निकाल लिया.
रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में सोलानी पार्क के पास बीती रात परिवार से नाराज होकर एक युवती ने अचानक गंगनहर में छलांग लगा दी. जब रास्ते से गुजर रहे लोगों ने युवती को गंगनहर में डूबते हुए देखा तो मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. राहगीरों ने गंगनहर में डूब रहे लोगों की जान बचाने वाले मोनू जलवीर को आवाज दी. मोनू जलवीर ने अपनी जान पर खेल कर युवती को कड़ी मशक्कत के बाद गंगनहर से सकुशल बाहर निकला.गंगनहर में कूद गई युवती: जानकारी के मुताबिक मंगलवार को एक युवती अपने परिवार से किसी बात से नाराज होकर घर से चली गई थी. इसके बाद युवती बीती रात सोलानी पार्क के पास बैठी हुई थी. जिसके बाद युवती ने अचानक ही गंगनहर में छलांग लगा दी. वहीं आसपास से गुजर रहे लोगों के द्वारा जब युवती को डूबते हुए देखा गया तो सोलानी पार्क स्थित झोपड़ पट्टी में रहने वाले मोनू जलवीर नाम के युवक को युवती की जान बचाने के लिए बुलाया गया.मोनू जलवीर ने बचाई युवती की जान: मोनू जलवीर द्वारा अपनी जान पर खेल कर युवती को गंगनहर से सकुशल बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस युवती को कोतवाली ले गई. इसके बाद पुलिस ने युवती से उसके परिजनों की जानकारी ली. सूचना मिलने के बाद युवती के परिजन कोतवाली पहुंचे. इसके बाद पुलिस ने युवती को उनके सुपुर्द कर दिया

उत्तराखंड