देर रात अवैध खनन पकड़ने गई खनन विभाग की टीम को ग्रामीणों का आक्रोश पड़ा झेलना ,,,

देर रात अवैध खनन पकड़ने गई खनन विभाग की टीम को ग्रामीणों का आक्रोश पड़ा झेलना ,,,

देर रात अवैध खनन पकड़ने गई खनन विभाग की टीम को ग्रामीणों का आक्रोश पड़ा झेलना ,,,

क्रशरों में भर लिया गया लाखों टन माल,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा।

देर रात अवैध खनन पकड़ने गई खनन विभाग की टीम को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने जगजीतपुर में टीम को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि छोटे-मोटे खनन पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि जेसीबी-पोकलैंड मशीनों से अंधाधुंध खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासनिक टीम को घेरने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल ग्रामीणों को शांत कराते हुए जैसे-तैसे टीम को निकाला। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।

————-

लक्सर और पथरी क्षेत्र में गंगा और बाण गंगा में अवैध खनन की शिकायतें लगातार आला अधिकारियों तक पहुंच रही थी। आला अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार की रात खनन विभाग की एक टीम अवैध खनन पकड़ने गई थी। बताया गया है कि वापस लौटने के दौरान जगजीतपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में रोजाना बड़ी-बड़ी मशीनों ने अवैध खनन किया जा रहा है। लेकिन शिकायतों के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने टीम को खरी खोटी सुनाई। घेराव की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों के निर्देश पर लोकल पुलिस मौके पर पहुंची।  पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया कि यदि कोई शिकायत है तो आला अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखें। टीम को इस तरह घेरने पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। काफी समझाने बुझाने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। तब पुलिस ने जैसे तैसे टीम को मौके से सुरक्षित बाहर निकलवाया।

————————-

प्रधानों की शिकायत भी बेअसर

क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ग्राम प्रधानों की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसको लेकर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। आस पास के ग्राम प्रधान भी इससे नाराज बताए जा रहे हैं। निजी जमीनों के अलावा नदियों और पंचायत की जमीनों को भी खोद दिया गया है। पथरी क्षेत्र के कई गांव के प्रधान पिछले दो सप्ताह के भीतर कई बार प्रशासन में अपनी शिकायत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन अवैध खनन नहीं रुक रहा है।

————————-

क्रशरों में भर लिया गया लाखों टन माल

नितिन गुड्डू, हरिद्वार(ग्रामीण) बिशनपुर कुंडी, रानीमाजरा में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया रात के अंधेरे में बेखोफ किसानों के खेतों व बाण गंगा को अपना निशाना बनाकर खनन सामग्री स्टोन क्रशरों पर ठिकाने लगा रहे है। पथरी थाना व भिक्कमपुर चौकी से लेकर लकसर थाने की सीमा पर लगे गांव टाण्डा भागमल व हर्षीवाला के साथ पथरी के गांव बिशनपुर कुंडी, रानीमाजरा, चांदपुर, कटारपुर, सुल्तानपुर, बाड़ी टिप, भोगपुर, हर्षीवाला में रात के अंधेरे में खनन माफिया जेसीबी व ट्रक्टर ट्रालियों के साथ डंपरों से अवैध खनन कर सामग्री स्टोन क्रेशरों पर पहुचाने में लगे है। चांदपुर निवासी अनूप सैनी ने बताया उनकी लगभग एक बीघा भूमि को माफियाओं ने रात में खोद लिया है। इस संबंध में जब उन्होंने माफियाओं से बात की तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। माफियाओं ने किसान के खेतों व बाण गंगा को भी अपना निशाना बनाया हुआ है। खनन माफिया पिछले एक स्पताह से रातों से खेतो व बाण गंगा में जेसीबी द्वारा अवैध खनन कर सामग्री को नजदीक के स्टोन क्रेशर में ठिकाने लगा रहे है। अवैध खनन होने से फसलों के नुकसान को देखते किसानो ने इसकी शिकायत पुलिस व उपजिलाअधिकारी से मगर कार्रवाई नही हो पाई और रातभग अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चलता रहा। किसान राजबीर, मनोज, दीपक, रोहन सिंह, सुनील कुमार, नितिन कुमार, भविर सिंह, पाल सिंह का कहना है कि पुलिस प्रशासन की मिलिभक्त से अवैध खनन का कारोबार हो रहा है। सूचना देने के बाद भी पुलिस प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नही है। इसके अलावा पदार्था में भी रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन चरम पर है इससे भी पुलिस प्रशासन अनजान बना हुआ है। किसानों ने मामले की शिकायत उपजिलाअधिकारी से की है। इतना ही रात को खनन करने के दौरान खनन माफियाओं में नोकझोक व गालीगलौज भी हो रही है।हरिद्वार: देर रात अवैध खनन पकड़ने गई खनन विभाग की टीम को ग्रामीणों का आक्रोश झेलना पड़ा। ग्रामीणों ने जगजीतपुर में टीम को घेर लिया और जमकर हंगामा किया। उनका कहना था कि छोटे-मोटे खनन पर कार्रवाई की जा रही है, जबकि जेसीबी-पोकलैंड मशीनों से अंधाधुंध खनन करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। प्रशासनिक टीम को घेरने की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल ग्रामीणों को शांत कराते हुए जैसे-तैसे टीम को निकाला। घटना को लेकर कई तरह की चर्चाएं बनी हुई हैं।
————-
लक्सर और पथरी क्षेत्र में गंगा और बाण गंगा में अवैध खनन की शिकायतें लगातार आला अधिकारियों तक पहुंच रही थी। आला अधिकारियों के निर्देश पर बुधवार की रात खनन विभाग की एक टीम अवैध खनन पकड़ने गई थी। बताया गया है कि वापस लौटने के दौरान जगजीतपुर क्षेत्र में ग्रामीणों ने टीम को घेर लिया और हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि क्षेत्र में रोजाना बड़ी-बड़ी मशीनों ने अवैध खनन किया जा रहा है। लेकिन शिकायतों के बावजूद उस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। ग्रामीणों ने टीम को खरी खोटी सुनाई। घेराव की खबर से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आला अधिकारियों के निर्देश पर लोकल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाया कि यदि कोई शिकायत है तो आला अधिकारियों से मिलकर अपनी बात रखें। टीम को इस तरह घेरने पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया जाएगा। काफी समझाने बुझाने पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। तब पुलिस ने जैसे तैसे टीम को मौके से सुरक्षित बाहर निकलवाया।
————————-
प्रधानों की शिकायत भी बेअसर
क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर ग्राम प्रधानों की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही। इसको लेकर भी ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। आस पास के ग्राम प्रधान भी इससे नाराज बताए जा रहे हैं। निजी जमीनों के अलावा नदियों और पंचायत की जमीनों को भी खोद दिया गया है। पथरी क्षेत्र के कई गांव के प्रधान पिछले दो सप्ताह के भीतर कई बार प्रशासन में अपनी शिकायत दर्ज कर चुके हैं, लेकिन अवैध खनन नहीं रुक रहा है।
————————-
क्रशरों में भर लिया गया लाखों टन माल
नितिन गुड्डू, हरिद्वार(ग्रामीण) बिशनपुर कुंडी, रानीमाजरा में अवैध खनन धड़ल्ले से चल रहा है। खनन माफिया रात के अंधेरे में बेखोफ किसानों के खेतों व बाण गंगा को अपना निशाना बनाकर खनन सामग्री स्टोन क्रशरों पर ठिकाने लगा रहे है। पथरी थाना व भिक्कमपुर चौकी से लेकर लकसर थाने की सीमा पर लगे गांव टाण्डा भागमल व हर्षीवाला के साथ पथरी के गांव बिशनपुर कुंडी, रानीमाजरा, चांदपुर, कटारपुर, सुल्तानपुर, बाड़ी टिप, भोगपुर, हर्षीवाला में रात के अंधेरे में खनन माफिया जेसीबी व ट्रक्टर ट्रालियों के साथ डंपरों से अवैध खनन कर सामग्री स्टोन क्रेशरों पर पहुचाने में लगे है। चांदपुर निवासी अनूप सैनी ने बताया उनकी लगभग एक बीघा भूमि को माफियाओं ने रात में खोद लिया है। इस संबंध में जब उन्होंने माफियाओं से बात की तो उसे जान से मारने की धमकी दी जा रही है। माफियाओं ने किसान के खेतों व बाण गंगा को भी अपना निशाना बनाया हुआ है। खनन माफिया पिछले एक स्पताह से रातों से खेतो व बाण गंगा में जेसीबी द्वारा अवैध खनन कर सामग्री को नजदीक के स्टोन क्रेशर में ठिकाने लगा रहे है। अवैध खनन होने से फसलों के नुकसान को देखते किसानो ने इसकी शिकायत पुलिस व उपजिलाअधिकारी से मगर कार्रवाई नही हो पाई और रातभग अवैध खनन का कारोबार धड़ल्ले से चलता रहा। किसान राजबीर, मनोज, दीपक, रोहन सिंह, सुनील कुमार, नितिन कुमार, भविर सिंह, पाल सिंह का कहना है कि पुलिस प्रशासन की मिलिभक्त से अवैध खनन का कारोबार हो रहा है। सूचना देने के बाद भी पुलिस प्रशासन खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार नही है। इसके अलावा पदार्था में भी रात के अंधेरे में मिट्टी का अवैध खनन चरम पर है इससे भी पुलिस प्रशासन अनजान बना हुआ है। किसानों ने मामले की शिकायत उपजिलाअधिकारी से की है। इतना ही रात को खनन करने के दौरान खनन माफियाओं में नोकझोक व गालीगलौज भी हो रही है।

उत्तराखंड