कलियर से लेकर खादर तक स्मेक तस्करों व नशा खोरों के बने अड्डे,,,
कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल,,,
लक्सर।
ब्यूरो।
प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान 2025 अभियान के तहत प्रदेश को नशा मुक्ति करने के लिए सरकार ही नहीं शासन प्रशासन भी लगन के साथ कार्य कर रहे हैं।जनपद हरिद्वार की पुलिस लगातार मादक पदार्थों गांजा, सुल्फा, अफीम,स्मेक की तस्करी करने वालों को लगातार गिरफ्तार कर उनके नेटवर्क को भेदना का कार्ये कर रही है।लेकिन यह मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले समाज के दुश्मन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और समाज में नशे का एक ऐसा जहर घोल रहे हैं जिससे कि आने वाली पीढ़ी को बर्बाद कर रहे है।
बताया जा रहा है कि लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खादर क्षेत्र में जैनपुर खुर्द गांव एक ऐसा गांव है।जहां पर लगभग हर घर में युवाओ के साथ साथ महिलाएं भी स्मेक बेचने का धंधा पुरे जोर शोर से कर रही है।सूचनाओं पर लक्सर कोतवाली पुलिस लगातार इसी गांव से बड़े-बड़े स्मेक तस्कारों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।लेकिन यह नशे के धंधे बाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। और समाज में जहर घोल रहे हैं।
बता दे लक्सर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जैनपुर खुर्द एक छोटी आबादी वाला गांव है। लेकिन यहां पर काम एवं मकान बड़े बड़े है। और यह सब अवैध स्मेक अवैध धंधे कमाया हुआ धन की बदौलत ही लगा कर कोठियां बना रहे है। अगर यहां की भौगोलिक स्थिति देखी जाए तो इसी गांव मे बुजुर्ग बताते हैं कि यह लोग काफी मेहनत मजदूरी करने वाले लोग थे।और यहां पर पक्के मकान भी जिने चुने ही हुआ करते थे।लेकिन जब से इस गांव में स्मेक बिकनी शुरू हुई है तभी से यहां पर बड़ी-बड़ी कोठिया मकान बन चुके है।इसी गांव में ऐसा प्रचलन हुआ है कि गांव मे लगभग हर एक व्यक्ति अवैध स्मेख बेचने के धंधे में लिप्त हो गया है।जो आने वाली युवा पीढ़ी के भविष्य पर एक बहुत बड़ा खतरा है। जिसका खामयाजा युवाओं के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चे पर भी मंडरा रहा है।
अभी हाल मे लक्सर कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग मामले में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुके हैं। और दोनों स्मेक तस्करों से भारी मात्रा में स्मेक बरामद की है।लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रोथांण ने बताया है कि एसएसपी हरिद्वार के निर्देशानुसार कोतवाली क्षेत्र में नशा तस्करों के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है पुलिस टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के डोसनी पुल के पास चेकिंग अभियान के दौरान एक अवैध स्नेक नशा तस्कर आरिफ पुत्र लियाकत निवासी जैनपुर खुर्द को 104 ग्राम अवैध स्मेक व एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं ₹400 की नगदी सहित गिरफ्तार कर आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। बरामद स्मेक की कीमत लगभग दस लाख रुपये बताई जा रही है। उ न्होंने बताया है कि अवैध नशे के के विरुद्ध लगातार चेकिंग अभियान जारी रहेगा।पुलिस टीम मेंलक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रोथांण,एसएसआई मनोज गैरोला, हेड कांस्टेबल रियाज अली, सुखबीर कांस्टेबल रविंद्र चौहान आदि शामिल रहे हैं।