नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी हाथ ,,,

नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी हाथ ,,,

नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी लगी हाथ ,,,

भगवानपुर थाना पुलिस ने चार सौ ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार,,,

 

हरिद्वार:

अनवर राणा।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” अभियान को सार्थक करने के लिए एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के कड़े निर्देश पर जनपद को नशामुक्त करने और नशा तस्करी के गोरखधंधे में लिप्त समाज के दुश्मनों को सलाखों के पीछे भेजकर समाज को सकारात्मक संदेश देने के लिए बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में नशा तस्करों की आवाजाही टटोलने के लिए सक्रिय किए गए मुखबिरों की सूचना पर लक्सर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। लक्सर पुलिस ने दो अलग-अलग नशा तस्करों को स्मैक की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है। लक्सर इंस्पेक्टर राजीव रौथान ने बताया नशा तस्कर आरिफ पुत्र रिफाकत निवासी जैनपुर खुर्द लक्सर को डोसनी फ्लाई ओवर के नजदीक से करीब दस लाख रुपये कीमत की 104 ग्राम स्मैक, इलैक्ट्रानिक तराजू व नगदी के साथ गिरफ्तार किया है। पूछताछ में तस्कर ने बताया वह अपने ही गांव के एक युवक से स्मैक लेकर फुटकर में बेचने का काम करता था। इसके साथ ही मोटर साइकिल सवार मोहम्मद अफजल पुत्र मोहम्मद शफीक निवासी बहादरपुर खादर कोतवाली लक्सर को मखियाली बस अड्डे से नवादा मार्ग की तरफ फ्लाई ओवर के नीचे से 10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कियस है। दोनो तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथांण, व0उ0नि0 मनोज गैरोला, उ0नि0 सुभाष प्रभारी चौकी रायसी, हे0का0 रियाज, हे0का0 सुरबीर, का0 रविंद्र चौहान, का0 अनिल चौहान शामिल रहे।
—————————————-
नितिन गुड्डू, हरिद्वार ग्रामीण: ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 अभियान को सार्थक करने के लिए हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर जनपदभर में नशे के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत पथरी पुलिस की लगातार कच्ची शराब बनाने वाले ठिकानों पर छापेमारी जारी है। कच्ची शराब की भट्टियों को नष्ट करते हुए शराब तस्करों पर नकेल कसी जा रही है। बीते दिन पथरी पुलिस ने शराब तस्करों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ दबिशें दी, इस दौरान सहदेव खेड़ा से 50 लीटर कच्ची शराब और शराब बनाने की भट्टी उपकरण बरामद किए। साथ ही मौके से 1800 लीटर लाहन नष्ट किया गया। मौके से दो तस्कर फरार हो गए जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
—————————————-
फरार तस्कर…..
1: कविराज पुत्र जसवीर निवासी ग्राम दिनारपुर थाना पथरी हरिद्वार
2:-सोनित पुत्र कश्मीरा निवासी ग्राम दिनारपुर थाना पथरी हरिद्वार
—————————————-
पुलिस टीम में…….
उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार
कांस्टेबल राकेश नेगी
होमगार्ड अनुज
————————————–
वही दूसरी ओर भगवानपुर थाना पुलिस ने चार सौ ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया। थाना प्रभारी राजीव रौथान ने बताया ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने निर्देश पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान ग्राम निवादा तिराहा से दो नशा तस्कर सन्नी पुत्र सुरेश व विजय पुत्र सुरेंद्र निवासी ग्राम अकबरपुर कालसो को 399 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके बाद न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय पुनिया, उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल, कांस्टेबल अमित रावत शामिल रहे।

उत्तराखंड