लाखों की लागत से टूटी सड़कों का इंटरलॉकिंग से कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष सखावत लगातार उद्धार,,,

लाखों की लागत से टूटी सड़कों का इंटरलॉकिंग से कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष सखावत लगातार उद्धार,,,

लाखों की लागत से टूटी सड़कों का इंटरलॉकिंग से कर रहे नगर पंचायत अध्यक्ष सखावत लगातार उद्धार,,,

वार्ड 5 के नगरवासियों को मिलेगा आराम,मैन रोड़ से शौकत के मकान तक 10 लाख की सड़क का शुरू हुआ निर्माण,,,अध्यक्ष प्रतिनिधि सफक्कत प्रधान
कलियर।

अनवर राणा।

कलियर नगर पंचायत बोर्ड एक माह बाद के लगभग अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करने जा रहा है। जबसे नगरपंचायत बोर्ड का गठन हुआ क्षेत्र के चारों गांव में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के द्वारा जात पात से ऊपर उठकर बिना भेदभाव विकास कार्यो को किया जा रहा है।जहां सड़के ,गलियां,शौचालय,मकान आदि का रिकॉर्ड कार्य कलियर नगर पंचायत में लगातार किया जा रहा है वहीं शादियों पुराने पीपल चौक को एपीजी अबुलकलाम पूर्व राष्ट्रपति के नाम पर 105 फुट ऊंचा तिंरगा झंडा लहराने का कार्य भी नगर पंचायत बोर्ड के प्रयासों से ही किया गया है।इसी कड़ी को आगे बढाते हुवे आज मंगलवार को भी मैन सड़क से शौकत के मकान तक 10 लाख की लागत से बनने वाली इंटलॉकिंग सड़क के निर्माण को हरी झंडी फीता काट कर दी गयी है।इस मौके पर वार्ड सभासद श्रीमती शबनम के पति व हज कमेटी के सदस्य अकरम साबरी होटल वाले ,इब्राहिम,शौकीन,सौकत,मुकर्रम आदि नगर व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

उत्तराखंड