अनवर राणा।
रुड़की के मोहनपुरा में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटक आत्महत्या कर ली है। मामले की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र मोहनपुरा निवासी अक्षय उम्र 22 साल पुत्र श्यामलाल ने सुबह के समय अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगा ली। युवक को फांसी के फंदे पर झूलता देख परिजनों में कोहराम मच गया। आनन-फानन में परिजनों ने उसे फंदे से निकाल अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगने पर सिविल लाइन कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के मौत के कारणों की जांच की लेकिन युवक की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचने के कारण पुलिस अभी मौत के कारणों की जांच नहीं कर पाई है। पुलिस मामले की जांच करने में जुटी है।

