डंपर की चपेट में आने से बाइक सवारी युवक की मौत ,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
डंपर की चपेट में आने से बाइक सवारी युवक की मौत हो गई युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। बताया गया है कि युवक कारपेंटर काम करता था और किसी काम से लंढौरा आया था घर वापस लौटते समय यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के जैनपुर झंझेड़ी गांव निवासी 27 वर्षीय रवि कारपेंटर का काम करता है बुधवार देर शाम किसी कार्य से लंढौरा आया था वह वापस लौट रहा था तभी काली मंदिर के समीप एक डंपर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। वही हादसे के बाद युवक के घर कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर युवक के परिजन भी मौके पर आ गए। इस संबध में कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है तहरीर आने पर उचित कारवाई की जाएगी।