रुड़की।
अनवर राणा
सिविल लाइन स्थित सांई मंदिर से देर रात्रि चोरों ने मंदिर में घुसकर दानपात्र का ताला तोड़ लाखों का कैश चोरी कर लिया। इसी बीच चोरों की भनक जैसे ही मंदिर में सो रहे पंडित को लगी तो उसने भाग रहे एक चोर को दबोच लिया जबकि दो चोर फरार होने में कामयाब रहे। पकड़े गये चोर को पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस चोर से फरार साथियों के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बड़े डाकघर के बराबर में स्थित सांई मंदिर में देर रात्रि चोर घुस गए। मंदिर में घुसे चोरों ने दान पत्र का ताला तोड़कर लगभग लाखों रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने मंदिर के अंदर रखे सांई बाबा के कपड़ों से भरे बक्से का भी ताला तोड़ दिया लेकिन उसमें कपड़ों के अलावा चोरों को कुछ नहीं मिल पाया। इसी बीच मंदिर के ऊपर आवास में सो रहे पुजारी की आंख खुल गई। पुजारी को आता देख चोर भाग पड़े। इसी बीच पुजारी ने भाग रहे चोरों में से एक चोर को दबोच लिया और मामले की जानकारी सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चोर को अपने कब्जे में लिया है। पुलिस पकड़े गए चोर से उसके फरार साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है। मंदिर के पुजारी और उनके भाई मधुकर उनियाल ने बताया कि दानपात्र पिछले 1 साल से नहीं खोला गया है। दानपात्र में लाखों रुपए का कैश होगा जो चोर चोरी कर फरार हो गए हैं।