राजधानी दिल्ली में दिनभर धुंध छाई, ऐसे में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए अग्रिम आदेशो तक स्कूलों को बंद करने का लिया फैसला ,,,

राजधानी दिल्ली में दिनभर धुंध छाई, ऐसे में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए अग्रिम आदेशो तक स्कूलों को बंद करने का लिया फैसला ,,,

राजधानी दिल्ली में दिनभर धुंध छाई, ऐसे में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए अग्रिम आदेशो तक स्कूलों को बंद करने का लिया फैसला ,,,

दिल्ली

ब्यूरो।

बढ़ते प्रदूषण के चलते दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल दो दिन के लिए बंद किए, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकरी दी, पांचवीं क्लास तक के स्कूल ही बंद रहेंगे. गुरुवार (2 नवंबर) को राजधानी में दिनभर धुंध छाई रही. ऐसे में प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. वायु प्रदूषण बच्चों और बुजुर्गों के लिए खतरनाक माना जाता है।
दिल्ली-NCR में मंगलवार की शुरुआत धुंधभरी सुबह के साथ हुई. मौसम कुछ ऐसा था कि लोगों ने आंखों में जलन महसूस की. इसे देखते हुए प्रशासन अलर्ट हो गया है. कमीशन फॉर एयर क्वॉलिटी एंड मैनेजमेंट (CAQM) ने गुरुवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) की स्टेज III लागू करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा CAQM ने दिल्ली सरकार और NCR के अन्य शहरों के प्रशासन को सलाह दी कि अगले कुछ दिन बच्चों के स्कूल बंद कर दिए जाएं और ऑनलाइन ही क्लासेज लगाएं।
इसके बाद दिल्ली सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आदेश जारी किया कि राज्य में अगले दो दिनों तक पांचवी क्लास के बच्चों की क्लासेज नहीं लगेंगीं. यह आदेश राज्य के सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को मानना होगा । केजरीवाल सरकार ने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर यह अहम फैसला लिया है. लगातार चिंताजनक हो रहे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय शुक्रवार को दोपहर 1 बजे दिल्ली सचिवालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.

उत्तराखंड