कलियर में गंगनहर पुल से सेफ्टी गार्ड न हटाये जाने को लेकर विधायक फुरकान ने एक्शन से की वार्ता,,,
गंगनहर में सेफ्टी गार्ड की वजह से तेज बहाव में आकर बेमौत मर रहे जायरीन,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर उत्तरी खण्ड गंगनहर के पुल के निर्माण के समय कुए गालने के लिये डॉट के चारो ओर निर्माण दाई संस्था ने सेफ्टी गार्ड बनाया था।ऐसा भी नहीं कि नई गंगनहर का एक मात्र पुल कलियर में ही बनाया गया हो बल्कि जहां से हरिद्वार से लेकर आगे तक जितने भी पुल बने है उनको निर्माण पूरा होने के उपरांत सभी जगह से सेफ्टी गार्ड दशकों पूर्व हटाये जा चुके है,लेकिन कलियर गंगनहर पर बने पुल का सेफ्टी गार्ड आज तक नहीं हटाया गया है।जबकि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कई बार लिखित रूप से पत्र देकर अधिशासी अभियंता उत्तरी खण्ड गंगनहर रुड़की से सेफ्टी गार्ड हटाने की गुहार लगा चुके है। विभागीय अधिकारी व कर्मचारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है।इस सेफ्टी गार्ड के न हटाये जाने से साल में कई जायरीनों की अचानक मौत हो रही है।आज नगर पंचायत सभासद नाजिम त्यागी स्थानीय विधायक फुरकान अहमद के साथ एक्शन उत्तरी खंड गंगनहर रुड़की के कार्यालय में पहुंचे ओर अधिकारियों को जनहित में तुरंत सेफ्टी गार्ड हटाने के निर्देश दिये। उत्तरी खण्ड गंगनहर एक्शन ने विधायक को जल्द सेफ्टी गार्ड हटाने की प्रकिया चलाने का आश्वासन दिया है।