स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया झबरेड़ा विधायक ने सफाई अभियान,,,

स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया झबरेड़ा विधायक ने सफाई अभियान,,,

स्वस्थ्य सेवाएं बदहाल , सरकार सुध लेने को तैयार नहीं,,,विधायक

स्वास्थ्य केंद्रों पर चलाया झबरेड़ा विधायक ने सफाई अभियान,,,

नारसन।
अनवर राणा।
झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल है और सरकार इस ओर सुध लेने को तैयार नहीं है। उक्त बात उन्होंने नारसन स्थित स्वास्थ्य केंद्र में पत्रकारों से वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि सरकार को चेताने के लिए उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई अभियान चलाया है।
गुरुकुल नारसन स्थित स्वास्थ्य केंद्र में अपने जन्मदिन के अवसर पर आयोजित स्वच्छता अभियान के दौरान विधायक वीरेंद्र जाती ने कहा प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल स्थिति में हैं स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता की व्यवस्था भी दुरुस्त नही है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान इस ओर केंद्रित करने के लिए उन्होंने सेवक फाउंडेशन के बैनर तले स्वास्थ्य केंद्रों में सफाई अभियान चलाया है। एल उन्होंने कहा कि साफ सफाई मनुष्य की जिंदगी का अहम हिस्सा होता है साफ सफाई अपने तन मन तथा घर के साथ-साथ आसपास की होने भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सेवक फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा पूरे क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा इस ट्रस्ट के द्वारा गरीब लोगों की मदद भी की जाएगी। इस दौरान विधायक वीरेंद्र जाति ने अस्पताल स्टाफ से भी जानकारी ली। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अवनीश चौधरी, प्रधान विक्रांत धाम, सचिन कसाना, ललित बसवा, प्रवीण प्रधान, भीम सिंह, प्रवीण कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड