एंबुलेंश का इस्तेमाल किया जा रहा था गांजा तस्करी में,पुलिस ने 16 कट्टो में भरा 218 किलो गांजा किया बरामद,,,

एंबुलेंश का इस्तेमाल किया जा रहा था गांजा तस्करी में,पुलिस ने 16 कट्टो में भरा 218 किलो गांजा किया बरामद,,,

एंबुलेंश का इस्तेमाल किया जा रहा था गांजा तस्करी में,पुलिस ने 16 कट्टो में भरा 218 किलो गांजा किया बरामद,,,

अल्मोड़ा।

ब्यूरो।

मरीजों को सहारा देने वाली एंबुलेंस अब नशा तस्करी के भी काम आने लगी है। अल्मोड़ा पुलिस ने एंबुलेंस से 16 कट्टो में भरा 218 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है , वही उसका साथी फरार है जिसको पुलिस तलाश रही हैं।जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा पुलिस टीम घाटी, टोटाम और डबरा सौराल में गश्त करते हुए मोहान बैरियर पहुंची। जहां पर वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एक एंबुलेंस एमपी 17 जी 3387 को पुलिस द्वारा रोका गया , एंबुलेंस चालक ने कहा कि वह मरीज को रामनगर लेकर जा रहा है। लेकिन एंबुलेंस में कोई मरीज नही था ,जिस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली।तलाशी के दौरान एंबुलेंस में 16 कट्टो में 218 किलो गांजा मिला यह देख पुलिस के पैरो तले जमीन खिसक गई। जिस पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया, वही चालक का साथी मौका पाते ही फरार हो गया। चालक का नाम रोशन लाला 38 निवासी स्युंसी, थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल है। पुलिस पूछताछ के दौरान चालक ने बताया की वह गांजा पौड़ी गढ़वाल से काशीपुर लेकर जा रहा था।अल्मोड़ा। मरीजों को सहारा देने वाली एंबुलेंस अब नशा तस्करी के भी काम आने लगी है। अल्मोड़ा पुलिस ने एंबुलेंस से 16 कट्टो में भरा 218 किलो गांजा बरामद किया है। पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया है , वही उसका साथी फरार है जिसको पुलिस तलाश रही हैंजानकारी के अनुसार अल्मोड़ा पुलिस टीम घाटी, टोटाम और डबरा सौराल में गश्त करते हुए मोहान बैरियर पहुंची। जहां पर वाहनों की चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एक एंबुलेंस एमपी 17 जी 3387 को पुलिस द्वारा रोका गया , एंबुलेंस चालक ने कहा कि वह मरीज को रामनगर लेकर जा रहा है। लेकिन एंबुलेंस में कोई मरीज नही था ,जिस पर पुलिस को शक हुआ तो पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली।तलाशी के दौरान एंबुलेंस में 16 कट्टो में 218 किलो गांजा मिला यह देख पुलिस के पैरो तले जमीन खिसक गई। जिस पर पुलिस ने एंबुलेंस चालक को गिरफ्तार कर लिया, वही चालक का साथी मौका पाते ही फरार हो गया। चालक का नाम रोशन लाला 38 निवासी स्युंसी, थलीसैंण पौड़ी गढ़वाल है। पुलिस पूछताछ के दौरान चालक ने बताया की वह गांजा पौड़ी गढ़वाल से काशीपुर लेकर जा रहा था।

उत्तराखंड