ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझाया, पुलिस ने हत्या में शामिल चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, जिनमे मृतक का बड़ा बेटा भी था शामिल,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही लिया, पुलिस ने हत्या के में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमे मृतक का बड़ा बेटा भी शामिल है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। दरअसल बीती 1 नवम्बर को लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम हुसैनपुर के पास गन्ने के खेत मे अर्धनग्न जला हुआ शव पड़ा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन चेहरा जला होने के कारण शव की शिनाख्त नही हो पाई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने शव की शिनाख्त करने व अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज मुखबिर तंत्र, और मैनुअली रूप से जांच कर ना सिर्फ शव की शिनाख्त की बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
*”शराब का आदि था मृतक, जादू टोने का करता था काम…..*
पुलिस जांच में मृतक की शिनाख्त नन्दकिशोर पुत्र मुन्नालाल नई बस्ती चंद्र रोड़ थाना डालनवाला देहरादून के रूप में हुई। जिसके दो बेटे और दो बेटियां थी। मृतक की एक पुत्री पूजा की शादी विजयपाल निवासी मखियाला कला के बड़े बेटे राहुल से हो रखी थी। मृतक शराब का आदि था और जादू टोने का काम करता था, जिस कारण मृतक का परिवार भी उससे परेशान था, कुछ समय पहले मृतक की पत्नी अपनी बेटी पूजा के ससुराल आकर रहने लगी थी, और मृतक का बड़ा बेटा रविंद्र उर्फ बिट्टू भी अपने पिता के व्यवहार से परेशान था। 28 अक्टूबर को मृतक नन्दकिशोर अपनी पत्नी से मिलने बेटी की ससुराल आ गया था और शराब के नशे में गाली गलौच करना व जादू टोने का काम करना शुरू कर दिया था। जिसको लेकर समधी विजयपाल व दामाद राहुल व विकास ने नन्दकिशोर को काफी समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से नही माना। 31 दिसंबर को विजयपाल, राहुल व विकास ने नन्दकिशोर के बड़े बेटे रविंद्र उर्फ बिट्टू को रात में अपने घर देहरादून बुलाया, और फिर चारो ने मिलकर नन्दकिशोर की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने व पहचान छिपाने का षड्यंत्र रचा। रात को करीब 12 बजे चारो ने मिलकर नन्दकिशोर का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और उसके शव को खेत मे फेंककर चेहरा फूंस से जला दिया ताकि शव की शिनाख्त ना हो सके। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी निशानदेही पर मृतक के कपड़े व अन्य सामान बरामद किया गया।
—————————————-
*”पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण……*
1- रविन्द्र कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र नन्दकिशोर निवासी नई बस्ती चन्द्र रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून
2- विजयपाल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3- राहुल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
4- विकास पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
—————————————-
*”बरामदा माल……*
1- मृतक की पैन्ट व जैकेट
2- मृतक की अधजली बनियान
3- हत्या में प्रयुक्त रस्सी
4- मृतक का आधार कार्ड
5- घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल
—————————————-
*”पुलिस टीम……*
1- अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज कुमार ठाकुर
2- प्र0नि0 कोतवाली लक्सर राजीव रौथाण
3- उ0नि0 सुभाष चन्द्र, प्र0चौ0 रायसी
4- उ0नि0 मनोज नौटियाल- प्र0चौ0 भिक्कम्पुर
5- उ0नि0 लोकपाल परमार- प्र0चौ0 सुल्तानपुर
6- उ0नि0 कर्मवीर सिहं
7- उ0नि0 दीपक चौधरी
8-हे0कान्स शूरवीर सिहं
9-हे0कान्स0 भूपेन्द्र सिहं
10- कान्स0 रविन्द्र सिहंहरिद्वार: ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी को आखिरकार पुलिस ने सुलझा ही लिया, पुलिस ने हत्या के में शामिल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमे मृतक का बड़ा बेटा भी शामिल है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर रही है। दरअसल बीती 1 नवम्बर को लक्सर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम हुसैनपुर के पास गन्ने के खेत मे अर्धनग्न जला हुआ शव पड़ा है। सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण मय पुलिस टीम के मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन चेहरा जला होने के कारण शव की शिनाख्त नही हो पाई। इसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने शव की शिनाख्त करने व अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज मुखबिर तंत्र, और मैनुअली रूप से जांच कर ना सिर्फ शव की शिनाख्त की बल्कि अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
—————————————-
*”शराब का आदि था मृतक, जादू टोने का करता था काम…..*
पुलिस जांच में मृतक की शिनाख्त नन्दकिशोर पुत्र मुन्नालाल नई बस्ती चंद्र रोड़ थाना डालनवाला देहरादून के रूप में हुई। जिसके दो बेटे और दो बेटियां थी। मृतक की एक पुत्री पूजा की शादी विजयपाल निवासी मखियाला कला के बड़े बेटे राहुल से हो रखी थी। मृतक शराब का आदि था और जादू टोने का काम करता था, जिस कारण मृतक का परिवार भी उससे परेशान था, कुछ समय पहले मृतक की पत्नी अपनी बेटी पूजा के ससुराल आकर रहने लगी थी, और मृतक का बड़ा बेटा रविंद्र उर्फ बिट्टू भी अपने पिता के व्यवहार से परेशान था। 28 अक्टूबर को मृतक नन्दकिशोर अपनी पत्नी से मिलने बेटी की ससुराल आ गया था और शराब के नशे में गाली गलौच करना व जादू टोने का काम करना शुरू कर दिया था। जिसको लेकर समधी विजयपाल व दामाद राहुल व विकास ने नन्दकिशोर को काफी समझाया लेकिन वह अपनी हरकतों से नही माना। 31 दिसंबर को विजयपाल, राहुल व विकास ने नन्दकिशोर के बड़े बेटे रविंद्र उर्फ बिट्टू को रात में अपने घर देहरादून बुलाया, और फिर चारो ने मिलकर नन्दकिशोर की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने व पहचान छिपाने का षड्यंत्र रचा। रात को करीब 12 बजे चारो ने मिलकर नन्दकिशोर का रस्सी से गला घोंटकर हत्या की और उसके शव को खेत मे फेंककर चेहरा फूंस से जला दिया ताकि शव की शिनाख्त ना हो सके। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी निशानदेही पर मृतक के कपड़े व अन्य सामान बरामद किया गया।
—————————————-
*”पकड़े गए अभियुक्तों का विवरण……*
1- रविन्द्र कुमार उर्फ बिट्टू पुत्र नन्दकिशोर निवासी नई बस्ती चन्द्र रोड थाना डालनवाला जनपद देहरादून
2- विजयपाल पुत्र रामपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
3- राहुल पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार
4- विकास पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम मखियाली कलां थाना कोतवाली लक्सर हरिद्वार।
—————————————-
*”बरामदा माल……*
1- मृतक की पैन्ट व जैकेट
2- मृतक की अधजली बनियान
3- हत्या में प्रयुक्त रस्सी
4- मृतक का आधार कार्ड
5- घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल
—————————————-
*”पुलिस टीम……*
1- अ0पु0अ0/क्षेत्राधिकारी लक्सर मनोज कुमार ठाकुर
2- प्र0नि0 कोतवाली लक्सर राजीव रौथाण
3- उ0नि0 सुभाष चन्द्र, प्र0चौ0 रायसी
4- उ0नि0 मनोज नौटियाल- प्र0चौ0 भिक्कम्पुर
5- उ0नि0 लोकपाल परमार- प्र0चौ0 सुल्तानपुर
6- उ0नि0 कर्मवीर सिहं
7- उ0नि0 दीपक चौधरी
8- हे0कान्स शूरवीर सिहं
9- हे0कान्स0 भूपेन्द्र सिहं
10- कान्स0 रविन्द्र सिहं