मुनाफे के साथ अपनी ही जमीन का सौदा तय करते हुए 8.75 लाख रुपये की धाेखाधड़ी करना एक नटवर लाल प्रॉपर्टी डीलर को पड़ा महंगा,,,

मुनाफे के साथ अपनी ही जमीन का सौदा तय करते हुए 8.75 लाख रुपये की धाेखाधड़ी करना एक नटवर लाल प्रॉपर्टी डीलर को पड़ा महंगा,,,

हरिद्वार:

अनवर राणा

मुनाफे के साथ अपनी ही जमीन का सौदा तय करते हुए 8.75 लाख रुपये की धाेखाधड़ी करना एक नटवर लाल प्रॉपर्टी डीलर को महंगा पड़ गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने कथित प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि रकम मांगने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

——————

विवाद बताकर निकाला समय

ज्वालापुर निवासी मेहताब ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसने सराय गांव निवासी जिंदा हसन से बीते नौ मार्च को बहादरपुर जट स्थित एक जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। रकम का कुछ हिस्सा एडवांस देकर नोटरी एग्रीमेंट कराया गया था। जमीन की रजिस्ट्री कुछ समय बाद जमीन के मूल मालिक वजहुल कमर निवासी सराय को करनी थी। आरोप है कि वजहुल कमर पहले तो जमीन पर विवाद बताकर रजिस्ट्री का समय टालता रहा। बाद में खुद ही कुछ मुनाफा देकर जमीन खरीदने की बात चलाई। सौदा तय होने के बाद वजहुल ने कुछ रकम नकद दी और बाकी रकम की एवज में गारंटी के तौर पर तीन चेक दिए।

——————-

सौदा करने से पहले रचा षड़यंत्र

एक महीने बाद वजहुल ने दो किश्तों में नौ लाख रुपये अदा करते हुए दो चेक वापस ले लिए। लेकिन तीसरे चेक की एवज में 8.75 लाख रुपये देने में बहाने बनाता रहा। काफी दिन बाद चेक बैंक में लगाया गया तो रिजेक्ट हो गया। जानकारी लेने पर पता चला कि जिस बैंक का चेक दिया गया है, वह कई साल पहले बंद हो चुका है। इससे साफ पता चलता है कि वजहुल सौदा तय करने से पहले ही धोखाधड़ी का षड़यंत्र रच चुका था, इसलिए उसने जानबूझकर बंद खाते का चेक दिया। पीड़ित ने तहरीर के साथ 8.75 लाख रुपये का चेक भी पुलिस को दिखाया

——————-

रकम मांगने पर दी धमकी

पीड़ित मेहताब ने जमीन का सौदा तय कराने वाले अपने दोस्त फारुक अंसारी को पूरा माजरा बताया। आरोप है कि फारुक ने वजहुल कमर से फर्जी चेक के बारे में बातचीत की तो उसने गाली-गलौच करते जान से मारने की धमकी दी। उसका साफ कहना था कि मुझे पहले से मालूम था कि तुम बंद खाते के चेक से मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाओगे। आरोप है कि वजहुल कमर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के तहत पहले बंद खाते का फर्जी चेक दिया और रकम हड़प ली। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी वजहुल कमर निवासी सराय व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

——————-

संपत्ति की कराई जाएगी जांच

आरोपी कथित प्रॉपर्टी डीलर का पहले भी  लेनदेन और जमीन के मामलों में कई लोगों से विवाद हो चुका है। कई भोले भाले लोगों को अपनी जालसाजी में फंसाकर न सिर्फ रकम हड़प चुका है, बल्कि उनके खिलाफ कोर्ट में झूठे मुकदमें भी दर्ज करा चुका है। पुलिस को भी आरोपी के खिलाफ कई और शिकायतें मिली है। जिन पर जांच की जा रही है। वहीं, पीड़ितों ने आरोपी की संपत्ति की जांच कराने की मांग भी की है। इस संबंध में कई अलग-अलग विभागों में शिकायत भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।

——————-हरिद्वार: मुनाफे के साथ अपनी ही जमीन का सौदा तय करते हुए 8.75 लाख रुपये की धाेखाधड़ी करना एक नटवर लाल प्रॉपर्टी डीलर को महंगा पड़ गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने कथित प्रॉपर्टी डीलर के खिलाफ प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि रकम मांगने पर गाली-गलौच करते हुए जान से मारने और झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी भी दी गई। मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।
——————
विवाद बताकर निकाला समय
ज्वालापुर निवासी मेहताब ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि उसने सराय गांव निवासी जिंदा हसन से बीते नौ मार्च को बहादरपुर जट स्थित एक जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। रकम का कुछ हिस्सा एडवांस देकर नोटरी एग्रीमेंट कराया गया था। जमीन की रजिस्ट्री कुछ समय बाद जमीन के मूल मालिक वजहुल कमर निवासी सराय को करनी थी। आरोप है कि वजहुल कमर पहले तो जमीन पर विवाद बताकर रजिस्ट्री का समय टालता रहा। बाद में खुद ही कुछ मुनाफा देकर जमीन खरीदने की बात चलाई। सौदा तय होने के बाद वजहुल ने कुछ रकम नकद दी और बाकी रकम की एवज में गारंटी के तौर पर तीन चेक दिए।
——————-
सौदा करने से पहले रचा षड़यंत्र
एक महीने बाद वजहुल ने दो किश्तों में नौ लाख रुपये अदा करते हुए दो चेक वापस ले लिए। लेकिन तीसरे चेक की एवज में 8.75 लाख रुपये देने में बहाने बनाता रहा। काफी दिन बाद चेक बैंक में लगाया गया तो रिजेक्ट हो गया। जानकारी लेने पर पता चला कि जिस बैंक का चेक दिया गया है, वह कई साल पहले बंद हो चुका है। इससे साफ पता चलता है कि वजहुल सौदा तय करने से पहले ही धोखाधड़ी का षड़यंत्र रच चुका था, इसलिए उसने जानबूझकर बंद खाते का चेक दिया। पीड़ित ने तहरीर के साथ 8.75 लाख रुपये का चेक भी पुलिस को दिखाया
——————-
रकम मांगने पर दी धमकी
पीड़ित मेहताब ने जमीन का सौदा तय कराने वाले अपने दोस्त फारुक अंसारी को पूरा माजरा बताया। आरोप है कि फारुक ने वजहुल कमर से फर्जी चेक के बारे में बातचीत की तो उसने गाली-गलौच करते जान से मारने की धमकी दी। उसका साफ कहना था कि मुझे पहले से मालूम था कि तुम बंद खाते के चेक से मुझ पर कोई कार्रवाई नहीं कर पाओगे। आरोप है कि वजहुल कमर ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर पूरी प्लानिंग के तहत पहले बंद खाते का फर्जी चेक दिया और रकम हड़प ली। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी वजहुल कमर निवासी सराय व अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
——————-
संपत्ति की कराई जाएगी जांच
आरोपी कथित प्रॉपर्टी डीलर का पहले भी लेनदेन और जमीन के मामलों में कई लोगों से विवाद हो चुका है। कई भोले भाले लोगों को अपनी जालसाजी में फंसाकर न सिर्फ रकम हड़प चुका है, बल्कि उनके खिलाफ कोर्ट में झूठे मुकदमें भी दर्ज करा चुका है। पुलिस को भी आरोपी के खिलाफ कई और शिकायतें मिली है। जिन पर जांच की जा रही है। वहीं, पीड़ितों ने आरोपी की संपत्ति की जांच कराने की मांग भी की है। इस संबंध में कई अलग-अलग विभागों में शिकायत भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।
——————-

Uncategorized