पंतजलि योगपीठ से सटी पथरी रो व बोंगला क्षेत्र में इन दोनों खनन माफिया की हो रही बल्ले-बल्ले,,,
बहादराबाद:
ब्यूरो।
क्षेत्र में इन दोनों खनन माफिया की बल्ले-बल्ले है। नदी के साथ-साथ किसानों के खेतों से भी मिट्टी उठानी शुरू कर दी है। जिससे किसान रात में खनन माफिया से बचाने के लिए अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं ।बहादराबाद थाना क्षेत्र में अतमलपुर बोंगला के खेतों से लगी और पतंजली योगपीठ से सटी पथरी रो नदी बह रही है ।जिसमें दिन दलते ही खनन माफिया अपने ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर घुस जाते है और सारी रात नदी में खनन करते हैं। खनन माफिया नदी से खनन की ट्रालियां भरकर बहादराबाद और सहदेवपुर रोड पर कई कालोनियों में सप्लाई करते हैं । खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने किसानों के खेतों से भी मिट्टी उठानी शुरू कर दी है किसान सुदेश कुमार ने बताया कि उसके खेत के एक कोने रात्रि के समय खनन करने वालो ने मिट्टी चोरी की है। जिस पर सुदेश कुमार ने अपने खेत के दोनों और खाई को खोद दी। लेकिन खनन माफिया ने रात में भर दिया। रातभर हाईवे पर दौड़ते ट्रैक्टर प्रशासन के किसी व्यक्ति को दिखाई नही देते।बहादराबाद: क्षेत्र में इन दोनों खनन माफिया की बल्ले-बल्ले है। नदी के साथ-साथ किसानों के खेतों से भी मिट्टी उठानी शुरू कर दी है। जिससे किसान रात में खनन माफिया से बचाने के लिए अपने खेतों की रखवाली कर रहे हैं ।बहादराबाद थाना क्षेत्र में अतमलपुर बोंगला के खेतों से लगी और पतंजली योगपीठ से सटी पथरी रो नदी बह रही है ।जिसमें दिन दलते ही खनन माफिया अपने ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर घुस जाते है और सारी रात नदी में खनन करते हैं। खनन माफिया नदी से खनन की ट्रालियां भरकर बहादराबाद और सहदेवपुर रोड पर कई कालोनियों में सप्लाई करते हैं । खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि उन्होंने किसानों के खेतों से भी मिट्टी उठानी शुरू कर दी है किसान सुदेश कुमार ने बताया कि उसके खेत के एक कोने रात्रि के समय खनन करने वालो ने मिट्टी चोरी की है। जिस पर सुदेश कुमार ने अपने खेत के दोनों और खाई को खोद दी। लेकिन खनन माफिया ने रात में भर दिया। रातभर हाईवे पर दौड़ते ट्रैक्टर प्रशासन के किसी व्यक्ति को दिखाई नही देते।