ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बहादराबाद थाने की पुलिस ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो तस्करों को धर दबोचा , दूसरी तरफ रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने एक लाख रुपए की चरस के साथ एक तस्कर को पकड़ा,,,
हरिद्वार:
अनवर राणा।
ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत नशे के धंधे की बड़ी मछलियां भी अब पुलिस के जाल में फ़ंसनी शुरू हो गई हैं। पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के महत्वाकांक्षी अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है। बहादराबाद थाने की पुलिस ने 20 लाख रुपए की स्मैक के साथ दो तस्करों को धर दबोचा। दूसरी तरफ रानीपुर कोतवाली की पुलिस ने एक लाख रुपए की चरस के साथ एक तस्कर को पकड़ा है। दोनों मामलों में गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में कई और नाम की जानकारी पुलिस को दी है। पुलिस ने और गिरफ्तारियों के लिए जाल बिछा दिया है। एसएसपी ने जिला पुलिस मुख्यालय पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इन दोनों कार्रवाई की जानकारी मीडिया को दी और पुलिस टीमों की पीठ थपथपाई।
—————
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” को सफल बनाने के लिए जिलेभर में थाना कोतवाली स्तर पर पुलिस टीम में गठित की गई हैं। बहादराबाद थाने की एक पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 200 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत 20 लाख रुपये बताई गई। तस्करों ने अपने नाम फारूख पुत्र खलील व इखलाक पुत्र शाहबाज निवासी निवासी ग्राम जैनपुर खुर्द लक्सर बताए। एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है।
————–
रानीपुर कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने नशा तस्करों की धर पकड़ के लिए जाल बिछाया हुआ था। अहम सूचना मिलने पर टीम ने रोह नदी पुल के पास से सोनू पुत्र रामस्वरूप को 970 ग्राम चरस के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। एसएसपी ने बताया कि नशे के गोरखधंधे से दूसरों का घर उजाड़ कर खुद के आशियाने बनाने वालों का नेटवर्क ध्वस्त करने के लिए पुलिस जुटी हुई है।
—————–
पुलिस टीम
1- नरेन्द्र सिंह बिष्ट, SHO रानीपुर
2- व0उ0नि0 नितिन चौहान
3- उ0नि0 अर्जुन कुमार
4- का0 721 महेन्द्र तोमर
5- का0 600 अशोक