विधायक फुरकान व उसके दो सभासदों की टीम ने क्षेत्रवासियों व जायरीनों को दिया शानदार दीपावली गिफ्ट,,,
जायरीनों व क्षेत्रवासियों मिलेगी राहत,जनता ने जताया आभार,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर तीर्थ स्थान से निकलने वाली न्यू गंगनहर के निर्माण के 21 वर्षों बाद पुल के नीचे बने पानी अवरोधक कुए से हजारों जायरीनों की जान अब तक जा चुकी है।जबकि न्यू गंगनहर पर अन्य पुलों पर बने सेफ्टी गार्ड को नहर में पानी छूटने से पूर्व ही हटाया जा चुका था।लेकिन कलियर में इस कि वजह से तेज बहाव के कारण क्षेत्रवासियों व जायरीनों की जान हमेशा ही जोखिम में रही और काफी हादसे भी हुवे।लगातार इस सेफ्टी गार्ड को हटाने की मांग भी उत्तरी खण्ड गंग नहर के अधिकारियों से जनप्रतिनिधियों ने की है। अब दीपावली के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक हाजी फुरकान अहमद व नाजिम त्यागी तथा इस्तखार प्रधान की मेहनत रंग लाई ओर इस सेफ्टी गार्ड को हटाया गया है। दरअसल पिरान कलियर में नई गंगनहर पर बने पुल के नीचे पिलर पर गोलाई के कारण पानी का तेज बहाव था, जिस कारण अक्सर नहाते समय जायरीन पानी के तेज बहाव में आकर डूब जाते थे। इस गोलाई को हटाने के लिए कई बार आवाजे उठी लेकिन बदकिस्मती से कामयाबी नही मिल पाई। पिछले दिनों इस काम का बीड़ा कलियर नगरपंचायत के सभासद नाजिम त्यागी ने उठाया और अधिकारियों को पत्र देकर पिलर की गोलाई हटाने की मांग की। इस मामले में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के साथ सभासद नाजिम त्यागी अधिकारियों से भी मिले, और आख़िरकार कड़ी मशक्कत के बाद गोलाई को हटा दिया गया। सभासद नाजिम त्यागी ने बताया पिलर के बाहर सेंट्रिंग के रूप में बनी गोलाई के कारण पानी का तेज बहाव था, जिस कारण अक्सर हादसे होते रहते थे, उन्होंने बताया गोलाई हटने से पानी का बहाव कम होगा और नहर में नहाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। नाजिम त्यागी ने विधायक फुरकान अहमद और सिंचाई विभाग के अधिकारियों का आभार जताया है।पिरान कलियर: कहते है अगर मन मे कुछ करने की ठान ली जाए तो मंजिल मिल ही जाती हैं, कुछ ऐसा ही कर दिखाया कलियर नगरपंचायत के एक सभासद ने। दरअसल पिरान कलियर में नई गंगनहर पर बने पुल के नीचे पिलर पर गोलाई के कारण पानी का तेज बहाव था, जिस कारण अक्सर नहाते समय जायरीन पानी के तेज बहाव में आकर डूब जाते थे। इस गोलाई को हटाने के लिए कई बार आवाजे उठी लेकिन बदकिस्मती से कामयाबी नही मिल पाई। पिछले दिनों इस काम का बीड़ा कलियर नगरपंचायत के सभासद नाजिम त्यागी ने उठाया और अधिकारियों को पत्र देकर पिलर की गोलाई हटाने की मांग की। इस मामले में कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद के साथ सभासद नाजिम त्यागी अधिकारियों से भी मिले, और आख़िरकार कड़ी मशक्कत के बाद गोलाई को हटा दिया गया। सभासद नाजिम त्यागी ने बताया पिलर के बाहर सेंट्रिंग के रूप में बनी गोलाई के कारण पानी का तेज बहाव था, जिस कारण अक्सर हादसे होते रहते थे, उन्होंने बताया गोलाई हटने से पानी का बहाव कम होगा और नहर में नहाने वाले लोगों को राहत मिलेगी। नाजिम त्यागी ने विधायक फुरकान अहमद और सिंचाई विभाग के अधिकारियों का आभार जताया है।