दीपावली की रात आग लगने की कई सूचनाओं पर फायर बिर्गेड  पुलिस इधर उधर रही भागती,,,

दीपावली की रात आग लगने की कई सूचनाओं पर फायर बिर्गेड पुलिस इधर उधर रही भागती,,,

दीपावली की रात आग लगने की कई सूचनाओं पर फायर बिर्गेड  पुलिस इधर उधर रही भागती,,,

रुड़की।

अनवर राणा।

दीपावली की रात रुड़की में कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई सूचनाओं पर रात भर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कर्मचारी इधर से उधर भागते रहे और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण कई स्थानों पर लाखों का नुकसान हुआ है।

फायर स्टेशन रुड़की से प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्य डाकघर सिविल लाइन में पंजाब एंड सिंध बैंक के ऊपर एक घर में बिजली के मीटर में आग लग गई। लाइट कटवा कर फायर यूनिट रुड़की द्वारा उक्त आग को तुरंत ही काबू में पा लिया और आग को रसोईघर एवं अंदर घर की ओर बढ़ने से भी रोक लिया। उक्त मकान में किराएदार के रूप में रह रहे सीनियर सिटीजन अशोक कुमार आहूजा पुत्र स्वर्गीय केएल आहूजा अपनी वृद्ध पत्नी के साथ रह रहे हैं जिनके बच्चे बाहर विदेश में नौकरी करते हैं। उन्होंने फायर टीम की सराहना की। वहीं दूसरी घटना बीएसएम चौक के पास कौशिक पैथोलॉजी वाली गली हुई जहां भयंकर आग लगी थी सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में टीम में घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि एक कबाडी के गोदाम में भयंकर आग लगी थी फायर सर्विस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत अथक प्रयास एवं लगन से उक्त आग को तुरंत ही नियंत्रण में कर लिया गया। उक्त कबाड़ गोदाम आवासीय बस्ती में होने के कारण आसपास के मकानो के लिए भी खतरा बन सकता था फायर ब्रिगेड की तत्काल की गई कार्रवाई से एक बहुत बड़ी जन धन क्षति होने से बचा लिया गया। आग से काफी सारा कबाड़ जल गया है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। तीसरी घटना प्रातः काल 3:30 पर सूचना प्राप्त हुई कि गणेश चौक गणेशपुर थाना गंग नहर रुड़की के पास एक कार में आग लगी है सूचना प्राप्त फायर यूनिट रुड़की द्वारा तुरंत ही मोटर फायर इंजन से होज रील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को तत्काल ही काबू में कर लिया गया। कार में सीएनजी किट लगी होने के कारण बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था लेकिन फायर सर्विस के रिस्पांस टाइम एवं की गई कार्रवाई से उक्त हादसा को होने से पहले ही बचा लिया गया। पास में एक दूसरी कार खड़ी थी जिसे भी जलने से बचा लिया गया कार आग से लगभग 80% जल चुकी है। फायर टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुंदर पाल,लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, रीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा,चालक विपिन सिंह तोमर,चालक नरेंद्र सिंह,चालक सुनील कुमार खन्ना,फायरमैन अरुण रावत,फायरमैन हरिश्चंद्र,फायरमैन संदीप कुमार,फायरमैन विपिन कुमार सैनी और होमगार्ड मोहित राणा शामिल रहे।

दीपावली की रात आग लगने की कई सूचनाओं पर फायर बिर्गेड पुलिस इधर उधर रही भागती

रुड़की।
अनवर राणा।

दीपावली की रात रुड़की में कई स्थानों पर आग लगने की घटनाएं हुई सूचनाओं पर रात भर फायर ब्रिगेड की गाड़ी और कर्मचारी इधर से उधर भागते रहे और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारण कई स्थानों पर लाखों का नुकसान हुआ है।
फायर स्टेशन रुड़की से प्राप्त सूचना के अनुसार मुख्य डाकघर सिविल लाइन में पंजाब एंड सिंध बैंक के ऊपर एक घर में बिजली के मीटर में आग लग गई। लाइट कटवा कर फायर यूनिट रुड़की द्वारा उक्त आग को तुरंत ही काबू में पा लिया और आग को रसोईघर एवं अंदर घर की ओर बढ़ने से भी रोक लिया। उक्त मकान में किराएदार के रूप में रह रहे सीनियर सिटीजन अशोक कुमार आहूजा पुत्र स्वर्गीय केएल आहूजा अपनी वृद्ध पत्नी के साथ रह रहे हैं जिनके बच्चे बाहर विदेश में नौकरी करते हैं। उन्होंने फायर टीम की सराहना की। वहीं दूसरी घटना बीएसएम चौक के पास कौशिक पैथोलॉजी वाली गली हुई जहां भयंकर आग लगी थी सूचना प्राप्त होते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रुड़की के नेतृत्व में टीम में घटनास्थल पर पहुंची तो देखा कि एक कबाडी के गोदाम में भयंकर आग लगी थी फायर सर्विस टीमों द्वारा कड़ी मेहनत अथक प्रयास एवं लगन से उक्त आग को तुरंत ही नियंत्रण में कर लिया गया। उक्त कबाड़ गोदाम आवासीय बस्ती में होने के कारण आसपास के मकानो के लिए भी खतरा बन सकता था फायर ब्रिगेड की तत्काल की गई कार्रवाई से एक बहुत बड़ी जन धन क्षति होने से बचा लिया गया। आग से काफी सारा कबाड़ जल गया है अन्य कोई जनहानि नहीं हुई है। तीसरी घटना प्रातः काल 3:30 पर सूचना प्राप्त हुई कि गणेश चौक गणेशपुर थाना गंग नहर रुड़की के पास एक कार में आग लगी है सूचना प्राप्त फायर यूनिट रुड़की द्वारा तुरंत ही मोटर फायर इंजन से होज रील फैलाकर पंपिंग कर उक्त आग को तत्काल ही काबू में कर लिया गया। कार में सीएनजी किट लगी होने के कारण बहुत बड़ा हादसा भी हो सकता था लेकिन फायर सर्विस के रिस्पांस टाइम एवं की गई कार्रवाई से उक्त हादसा को होने से पहले ही बचा लिया गया। पास में एक दूसरी कार खड़ी थी जिसे भी जलने से बचा लिया गया कार आग से लगभग 80% जल चुकी है। फायर टीम में प्रभारी अग्निशमन अधिकारी सुंदर पाल,लीडिंग फायरमैन नजाकत अली, रीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा,चालक विपिन सिंह तोमर,चालक नरेंद्र सिंह,चालक सुनील कुमार खन्ना,फायरमैन अरुण रावत,फायरमैन हरिश्चंद्र,फायरमैन संदीप कुमार,फायरमैन विपिन कुमार सैनी और होमगार्ड मोहित राणा शामिल रहे।

उत्तराखंड