रुड़की। लापता महिला की तलाश में एसडीआरएफ की टीम ने गंगनहर में सर्चिंग अभियान चलाया। अलग अलग टीमों ने महिला की तलाश की लेकिन कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी महिला 22 नवंबर को मॉर्निंग वॉक की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी। मायके पक्ष ने पुत्री की गुमशुदगी को लेकर ससुराल पक्ष से बातचीत की। आरोप है कि उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। जिसके बाद मायके पक्ष ने अनहोनी की आशंका जताई है। रविवार को महिला की मां परिचित, रिश्तेदारों और क्षेत्र वासियों के साथ कोतवाली पहुंची थी और उन्होंने पुलिस को बताया कि पुत्री का ससुराल पक्ष लंबे समय से शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न करता आ रहा है। वहीं किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए बुधवार को एडीआरएफ की टीम ने गुमशुदा रुचिका रावत की तलाश रुड़की, हरिद्वार और कलियर में की।