15 वी गढ़वाल रेजिमेंट राइफलमैन शिवांशु गॉड का शव डेढ़ महीने के बाद मोहम्मदपुर झाल से हुआ बरामद,,,

15 वी गढ़वाल रेजिमेंट राइफलमैन शिवांशु गॉड का शव डेढ़ महीने के बाद मोहम्मदपुर झाल से हुआ बरामद,,,

15 वी गढ़वाल रेजिमेंट राइफलमैन शिवांशु गॉड का शव डेढ़ महीने के बाद मोहम्मदपुर झाल से हुआ बरामद,,,
रुड़की।
कलियर क्षेत्र के मेहवड पुल के पास गंगनहर में डूबकर लापता हुए 15 वी गढ़वाल रेजिमेंट राइफलमैन शिवांशु गॉड का शव डेढ़ महीने के बाद मोहम्मदपुर झाल से बरामद हो गया हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं।
15 अक्टूबर की शाम को रुड़की में तैनात 15वीं गढ़वाल रेजिमेंट राइफलमैन शिवांशु गॉड अपने दो साथियों के साथ मार्किट में खरीदारी करने के लिए आया था।  इसी बीच वह अपने साथियों के साथ रुड़की से मेहवड पुल पर आ गया। और राइफलमैन शिवांशु गॉड मेहवड पुल पर बने घाट पर स्नान करने लगा था।  स्नान करते समय वह गंगनहर में तेज बहाव में बहकर डूबकर लापता हो गया था। तभी से पुलिस और आर्मी ने गंगनहर में डूबकर लापता हुए जवान की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन उनको सिर्फ निराशा हाथ लगी। वही नहर बंद होने के बाद एसडीआरफ,आर्मी, डॉग स्क्वायड और कलियर पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से कई दिनों तक गंगनहर में डेरा डाले रखा। और जवान की खोज के लिए मेहवड़ पुल से झाल तक सर्च अभियान चलाकर डूबकर लापता जवान की गंगनहर में तलाश की थी। लेकिन जवान का कुछ पता नहीं लग पाया था। बुधवार की देर शाम राहगीरों ने पुलिस को झाल में शव अटके होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलवाकर शव की शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के अस्पताल भिजवा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि झाल से बरामद शव की परिजनों को मौके पर बुलवाकर शिनाख्त कराई। शिवांशु गॉड की थाने में गुमशुदगी दर्ज हैं।  वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया हैं। मेहवड पुल के पास गंगनहर में डूबकर लापता हुए 15 वी गढ़वाल रेजिमेंट राइफलमैन शिवांशु गॉड का शव डेढ़ महीने के बाद मोहम्मदपुर झाल से बरामद हो गया हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया हैं। 
15 अक्टूबर की शाम को रुड़की में तैनात 15वीं गढ़वाल रेजिमेंट राइफलमैन शिवांशु गॉड अपने दो साथियों के साथ मार्किट में खरीदारी करने के लिए आया था।  इसी बीच वह अपने साथियों के साथ रुड़की से मेहवड पुल पर आ गया। और राइफलमैन शिवांशु गॉड मेहवड पुल पर बने घाट पर स्नान करने लगा था।  स्नान करते समय वह गंगनहर में तेज बहाव में बहकर डूबकर लापता हो गया था। तभी से पुलिस और आर्मी ने गंगनहर में डूबकर लापता हुए जवान की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन उनको सिर्फ निराशा हाथ लगी। वही नहर बंद होने के बाद एसडीआरफ,आर्मी, डॉग स्क्वायड और कलियर पुलिस की टीमों ने संयुक्त रूप से कई दिनों तक गंगनहर में डेरा डाले रखा। और जवान की खोज के लिए मेहवड़ पुल से झाल तक सर्च अभियान चलाकर डूबकर लापता जवान की गंगनहर में तलाश की थी। लेकिन जवान का कुछ पता नहीं लग पाया था। बुधवार की देर शाम राहगीरों ने पुलिस को झाल में शव अटके होने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को मौके पर बुलवाकर शव की शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के अस्पताल भिजवा दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि झाल से बरामद शव की परिजनों को मौके पर बुलवाकर शिनाख्त कराई। शिवांशु गॉड की थाने में गुमशुदगी दर्ज हैं।  वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया हैं।
उत्तराखंड