एक केश हाइकोर्ट दिल्ली में 14 दिसम्बर नया एक ओर वीडियो वायरल तो दे दो विधायकी से इस्तीफा,आप ही ने तो मीडिया के सामने किया था एलान,,,कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पूर्व विधायक
विधायक उमेश हिन्दू व मुस्लिम किसी भी युवती की अजमत से खेलता है वीडियो हो रहा वायरल ,जनता करे बहिष्कार,,,भावना पांडेय
रुड़की।
अनवर राणा।
खानपुर क्षेत्र से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के शोंक के चर्चे वैसे भी जनता में खूब आम रहते है चाहे निर्धन कन्याओं की शादी को लेकर हों या किर्केट जगत व वॉलीवुड के पूछ लोगो सहित भाजपा के कुछ नेताओं से सम्बंध रहे हों लेकिन इस बार शोशियल मीडिया पर वायरल पांच वीडियो ने जनपद हरिद्वार ही उत्तराखण्ड सहित उत्तरप्रदेश व देश की जनता को बेचैन ही नहीं हैरान किया है। हरिद्वार की भोलीभाली जनता जिस शख्स को गरीबो व बेसहारा लोगो का मसीहा मानती थी अब इन वायरल वीडियो को देखकर दंग व अपने आपको ठगा सा महसूस जरूर कर रही है।हालांकि इन वायरल वीडियो की सत्यता क्या है ये तो स्वयं विधायक उमेश कुमार जानते होंगे या फिर वो लड़की जो वायरल वीडियो में दिखाई दे रही है लेकिन दूध का दूध पानी का पानी करने के लिये पुलिस प्रशासन को भी अपने स्तर से संज्ञान लेकर इन वीडियो की सत्यता जांचने के लिये फोरेंसिक जांच करानी चाहिये ओर बात का भी जरूर संज्ञान लेना चाहिये कि इस वायरल वीडियो की लोकेशन क्या है ओर किसके मकान की वीडियो रही होगी।खानपुर विधायक उमेश कुमार की वीडियो को लेकर पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह ने प्रदेश की राजधानी देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उमेश कुमार को उसका वायदा याद कराते हुवे सदन से उसके इस्तीफे की मांग तक की है ,क्योंकि उमेश कुमार ने रुड़की नगर निगम स्थित सभागार में मीडिया के सामने एलान कर कहा था कि अगर बलात्कार से सम्बंधित कोई मुकद्दमा दिल्ली या किसी कोर्ट में कोई साबित कर दे तो में अपनी विधायकी से उसी वक्त इस्तीफा दे दूंगा।पूर्व विधायक ने दिल्ली हाईकोर्ट का आगामी 14 दिसम्बर को तारिक होने का प्रमाण भी देहरादून की मीडिया के सामने प्रस्तुत कर नए वायरल वीडियो के साथ इस्तीफे की मांग की है।वहीं हरिद्वार से लोकसभा प्रतियाशी जेसीपी पार्टी की अध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी महिला भावना पांडेय ने भी वायरल वीडियो का संज्ञान प्रदेश भाजपा सरकार को लेने मांग कर उमेश कुमार को बरख्वास्त करने की मांग की है ,उन्होंने कई गम्भीर आरोप लगाते हुवे प्रेस कॉन्फ्रेंस में यहां तक कहा कि विधायक उमेश कुमार वो इंसान है जो ना ही तो हिन्दू ओर ना ही मुसलमान किसी भी युवती की अजमत से खेलता है।