कलियर में जमीन खरीद कर अगर बनाई है वक्फ खानकाह तो हो जाये सावधान,तहसील व पुलिस प्रशासन भूमाफियाओं के सामने हो रहा मौन,,,
वक्फ खानकाहे विशेष बिरादरी के कथित जिम्मेदार भूमाफियाओं के निशाने पर , फर्जी वसीयत के सहारे हो रही लगातार रजिस्ट्री,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर तीर्थ स्थल होने के नाते देश ही नहीं दुनिया मे भी मशहूर जगह है,यहां पर बाहर से आने वाले आस्थावान सूफियों ने इबाबत व दूरदराज से आये अपने अपने शिष्यों(मुरीदों)के लिये यहाँ पर अपने स्तर से जमीन खरीदकर वक्फ खानकाहों का निर्माण कराया हुआ है। ऐसा भी नहीं कि ये खानकाहे एक दो साल पूर्व बनाई गई हों बल्कि कई दशकों से बनी वक्फ खानकाहों पर भूमाफियाओं ने गीध की नजर डाली हुई है।ऐसे दो मामले कलियर थाना तक भी पहुंचना बताया जा रहा है। यही नहीं यहां कई दशक पूर्व सोहलपुर रोड़ पर लटिफ़िया खानकाह वक्फ का निर्माण सूफी अब्दुल लतीफ व उसके मुरीदीन ने कराया था।जब इन प्रोपर्टीयो के बाजारू रेट भी बहुत कम हुआ करते थे,लेकिन अब उक्त जगह पर करोड़ों के रेट बढ़ने पर भूमाफिया भी इन वक्फ प्रोपर्टीयो पर अर्जी फर्जी वसीयत दारों से रजिस्ट्री कराकर पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन की सिर दर्दी बढ़ाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे है।ऐसा ही एक मामला अब्दलशाह रोड़ पर स्थित एक ओर खानकाह के टुकड़े को भी भूमाफियाओं ने फर्जी वसीयत के सहारे रजिस्ट्री कराने का साहस किया है। यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कुछ एक बिरादरी के कथित जिम्मेदार भूमाफियाओं का गंग आजकल कलियर में अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहा है ओर पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन इन भूमाफिया पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है,जिससे इनके होंसले बुलन्द हो रहे है।जानकर लोगों का कहना है अगर ऐसी शांत जगह पर जमीनों व खानकाहों पर फर्जी वसीयत के आधार पर रजिस्ट्री होती रही तो यहां पर मूल मालिको के साथ कोई बड़ी दुर्घटना भी होने का पूरा अंदेशा बना हुआ है। पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन ऐसी कथित वसीयतों की जांच कराकर जल्द से जल्द इस भूमाफियाओं के गंग को खत्म करने की कार्यवाही अमल में लावे ऐसा यहां के लोगो का मानना है।
कलियर में जमीन खरीदकर अगर बनाई है वक्फ , खानकाह तो हो जाइए सावधान,तहसील व पुलिस प्रशासन हो रहा मौन,,,
वक्फ खानकाहे विशेष बिरादरी के कथित जिम्मेदार भूमाफियाओं के निशाने पर , फर्जी वसीयत के सहारे हो रही लगातार रजिस्ट्री,,,
कलियर।
अनवर राणा।
पिरान कलियर तीर्थ स्थल होने के नाते देश ही नहीं दुनिया मे भी मशहूर जगह है,यहां पर बाहर से आने वाले आस्थावान सूफियों ने इबाबत व दूरदराज से आये अपने अपने शिष्यों(मुरीदों)के लिये यहाँ पर अपने स्तर से जमीन खरीदकर वक्फ खानकाहों का निर्माण कराया हुआ है। ऐसा भी नहीं कि ये खानकाहे एक दो साल पूर्व बनाई गई हों बल्कि कई दशकों से बनी वक्फ खानकाहों पर भूमाफियाओं ने गीध की नजर डाली हुई है।ऐसे दो मामले कलियर थाना तक भी पहुंचना बताया जा रहा है। यही नहीं यहां कई दशक पूर्व सोहलपुर रोड़ पर लटिफ़िया खानकाह वक्फ का निर्माण सूफी अब्दुल लतीफ व उसके मुरीदीन ने कराया था।जब इन प्रोपर्टीयो के बाजारू रेट भी बहुत कम हुआ करते थे,लेकिन अब उक्त जगह पर करोड़ों के रेट बढ़ने पर भूमाफिया भी इन वक्फ प्रोपर्टीयो पर अर्जी फर्जी वसीयत दारों से रजिस्ट्री कराकर पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन की सिर दर्दी बढ़ाने में कोई कोरकसर नहीं छोड़ रहे है।ऐसा ही एक मामला अब्दलशाह रोड़ पर स्थित एक ओर खानकाह के टुकड़े को भी भूमाफियाओं ने फर्जी वसीयत के सहारे रजिस्ट्री कराने का साहस किया है। यहां यह भी बताना जरूरी होगा कि राजनीतिक संरक्षण प्राप्त कुछ एक बिरादरी के कथित जिम्मेदार भूमाफियाओं का गंग आजकल कलियर में अपनी गतिविधियों को बढ़ा रहा है ओर पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन इन भूमाफिया पर कोई लगाम नहीं लगा पा रहा है,जिससे इनके होंसले बुलन्द हो रहे है।जानकर लोगों का कहना है अगर ऐसी शांत जगह पर जमीनों व खानकाहों पर फर्जी वसीयत के आधार पर रजिस्ट्री होती रही तो यहां पर मूल मालिको के साथ कोई बड़ी दुर्घटना भी होने का पूरा अंदेशा बना हुआ है। पुलिस प्रशासन व तहसील प्रशासन ऐसी कथित वसीयतों की जांच कराकर जल्द से जल्द इस भूमाफियाओं के गंग को खत्म करने की कार्यवाही अमल में लावे ऐसा यहां के लोगो का मानना है।
फाइल फोटो,,,,