चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के माल सहित किया गिरफ्तार,,,
रुड़की।
उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के तीन जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके दो साथी फरार बताए गए हैं। पुलिस टीम फरार चोरों की भी तलाश के लिए प्रयास में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अमित पुत्र बृजपाल निवासी शेरपुर रुडकी द्वारा लिखित सूचना दी कि 11.11.2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान का शटर का ताला तोड़कर दुकान से नकदी व किराना का काफी सामान चोरी कर ले गये है। जिस पर तत्काल मु0अ0सं0 712/2023 धारा 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के तत्काल खुलासे को वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी रूडकी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाईन रुड़की के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। लगातार सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया तो उक्त घटना में एक सेन्ट्रो कार का होना प्रकाश में आया। लगभग 200-250 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। लगातार गाडी का पीछो किया गया। इस तरह की घटना के बारे में आसपास के जनपदों व उत्तर प्रदेश के लगे थानों में भी जानकारी प्राप्त की गयी तो इस तरह की घटना में कुछ चोरों का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीमों द्वारा उक्त माल मुल्जिमान का पता करने की कोशिश की जाने लगी। प्रभारी निरीक्षक रूडकी द्वारा एक टीम को जनपद सहारनपुर आदि स्थानों में भेजकर उक्त चोरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिसके चलते 3 अभियुक्त को उक्त घटना में शामिल होना प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्तगण की जानकारी प्राप्त करते हुये सुरागरसी पतारसी करते हुये उक्त अभियुक्तगण की जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त चोरों में से एक व्यक्ति किराये पर बन्दा रोड माही ग्रान में निवास करता है जिस पर प्रभारी निरीक्षक रूडकी द्वारा पुलिस टीम को मय सीआईयू रूडकी की टीम को उक्त अभियुक्त को गिरफतार करने हेतु रवाना किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुये एक्त व्यक्ति को गिरफतार किया गया। जिससे गहनता से पूछताछ करने पर उक्त घटना को कबूला गया तथा घटना में अन्य तीन व्यक्तियों का शामिल होना भी पाया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गया कुछ सामान बरामद हो गया तथा कुछ सामान कच्चा बाशठ थाना कुतबशेर में अफजल को बेचना बताया गया जिस पर पुलिस टीम को तत्काल थाना कुतुबेशर रवाना किया गया। जहाँ अभियुक्त अफजल के पास से चोरी गया कुछ सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ करने पर सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर आदि स्थानों पर अभियोग पंजीकृत होना व मुकदमा में जेल जाने की बात कबूली गयी। पकड़े गये चोरों ने अपना नाम मौहम्मद हैदर पुत्र हसन निवासी खालापार मु०नगर उ०प्र०। हाल निवासी बन्दा रोड माही ग्रान रूडकी हरिद्वार दूसरे ने अपना नाम अफजल पुत्र इरशाद नि० कच्चा बाशठ फुटा थाना कुतुबशेर सहारनपुर उ०प्र० बताया है। फरार चोरों में फरमान पुत्र याकूब नि० मौ० बंजारन थाना नकुड जनपद सहारनपुर दूसरा नवाब पुत्र चाँद नि० नियाजपुरा मुज्जफरनगर उ०प्र० बताया गया है। पुलिस ने उनके पास से 14 कॉलगेट के बाक्स, 14 सैव्लॉन कम्पनी के साबुन, 06 सरसों के 05 लीटर का डिब्बा, 01 कट्ा चीनी 45 किला, 04 कटटे चावल 30-30 किलो बरामद किया है। शातिर चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में आर०के० सकलानी प्र०नि०, उ०नि० नितिन बिष्ट, अ०उ०नि० अहसान अली, हे0का0 नूर हसन, हे0का0 इसरार, हे0का0 विरेश खत्री- सीआईयू रूडकी, हे0का0 सन्दीप-सीआईयू रूडकी, कान्स० विपिन आदि शामिल रहे।रुड़की (देशराज पाल)। उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के तीन जिलों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को रुड़की सिविल लाइन पुलिस ने चोरी के माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इनके दो साथी फरार बताए गए हैं। पुलिस टीम फरार चोरों की भी तलाश के लिए प्रयास में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी ने बताया कि अमित पुत्र बृजपाल निवासी शेरपुर रुडकी द्वारा लिखित सूचना दी कि 11.11.2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा उनकी दुकान का शटर का ताला तोड़कर दुकान से नकदी व किराना का काफी सामान चोरी कर ले गये है। जिस पर तत्काल मु0अ0सं0 712/2023 धारा 457,380 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना के तत्काल खुलासे को वरिष्ठ पुलिस पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण क्षेत्राधिकारी रूडकी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सिविल लाईन रुड़की के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीमों द्वारा घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। लगातार सीसीटीवी फुटेजों को चैक किया गया तो उक्त घटना में एक सेन्ट्रो कार का होना प्रकाश में आया। लगभग 200-250 सीसीटीवी फुटेज चैक किये गये। लगातार गाडी का पीछो किया गया। इस तरह की घटना के बारे में आसपास के जनपदों व उत्तर प्रदेश के लगे थानों में भी जानकारी प्राप्त की गयी तो इस तरह की घटना में कुछ चोरों का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीमों द्वारा उक्त माल मुल्जिमान का पता करने की कोशिश की जाने लगी। प्रभारी निरीक्षक रूडकी द्वारा एक टीम को जनपद सहारनपुर आदि स्थानों में भेजकर उक्त चोरों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की गयी। जिसके चलते 3 अभियुक्त को उक्त घटना में शामिल होना प्रकाश में आया। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्तगण की जानकारी प्राप्त करते हुये सुरागरसी पतारसी करते हुये उक्त अभियुक्तगण की जानकारी प्राप्त की गयी। पुलिस टीम द्वारा मुखवीर की सूचना पर पुलिस टीम को सूचना मिली कि उक्त चोरों में से एक व्यक्ति किराये पर बन्दा रोड माही ग्रान में निवास करता है जिस पर प्रभारी निरीक्षक रूडकी द्वारा पुलिस टीम को मय सीआईयू रूडकी की टीम को उक्त अभियुक्त को गिरफतार करने हेतु रवाना किया। जिस पर पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयास करते हुये एक्त व्यक्ति को गिरफतार किया गया। जिससे गहनता से पूछताछ करने पर उक्त घटना को कबूला गया तथा घटना में अन्य तीन व्यक्तियों का शामिल होना भी पाया गया। अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी गया कुछ सामान बरामद हो गया तथा कुछ सामान कच्चा बाशठ थाना कुतबशेर में अफजल को बेचना बताया गया जिस पर पुलिस टीम को तत्काल थाना कुतुबेशर रवाना किया गया। जहाँ अभियुक्त अफजल के पास से चोरी गया कुछ सामान बरामद किया गया। अभियुक्तगण से गहनता से पूछताछ करने पर सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर आदि स्थानों पर अभियोग पंजीकृत होना व मुकदमा में जेल जाने की बात कबूली गयी। पकड़े गये चोरों ने अपना नाम मौहम्मद हैदर पुत्र हसन निवासी खालापार मु०नगर उ०प्र०। हाल निवासी बन्दा रोड माही ग्रान रूडकी हरिद्वार दूसरे ने अपना नाम अफजल पुत्र इरशाद नि० कच्चा बाशठ फुटा थाना कुतुबशेर सहारनपुर उ०प्र० बताया है। फरार चोरों में फरमान पुत्र याकूब नि० मौ० बंजारन थाना नकुड जनपद सहारनपुर दूसरा नवाब पुत्र चाँद नि० नियाजपुरा मुज्जफरनगर उ०प्र० बताया गया है। पुलिस ने उनके पास से 14 कॉलगेट के बाक्स, 14 सैव्लॉन कम्पनी के साबुन, 06 सरसों के 05 लीटर का डिब्बा, 01 कट्ा चीनी 45 किला, 04 कटटे चावल 30-30 किलो बरामद किया है। शातिर चोरों को पकड़ने वाली पुलिस टीम में आर०के० सकलानी प्र०नि०, उ०नि० नितिन बिष्ट, अ०उ०नि० अहसान अली, हे0का0 नूर हसन, हे0का0 इसरार, हे0का0 विरेश खत्री- सीआईयू रूडकी, हे0का0 सन्दीप-सीआईयू रूडकी, कान्स० विपिन आदि शामिल रहे।