कनखल पुलिस ने 4 वारंटियों को किया गिरफ्तार,,,
हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा न्यायालय द्वारा जारी आदेशिकाओं को शतप्रतिशत तामील करने हेतु अभियान चलाया गया है उक्त अभियान के अनुपालन मे कनखल पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्ट की तामील करते हुए ताबडतोड दबिशे देकर 04 वारण्टी अभियुक्तों को थाना क्षेत्र से धर दबोचा।
नाम पता वारण्टी-
1- भोला पुत्र स्व0 किशन चन्द निवासी कुम्हारगढा थाना कनखल जनपद हरिद्वार
2- अरविन्द पुत्र धर्मपाल निवासी नूरपुर पंजनहेडी थाना कनखल हरिद्वार
3- शिव कुमार पुत्र रामपाल निवासी जमालपुरकला थाना कनखल हरिद्वार
4- राजू पुत्र सुभाष निवासी कुम्हारगढा थाना कनखल जनपद हरिद्वार ।
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
1- जगदीशपुर पुलिस चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक
2- उ0 नि0 धनराम शर्मा
3- का0 अरविन्द नौटियाल
4- का0 653 उमेद सिह
5- का0 965 संजू सैनी