प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के आंदोलनकारियों के सपने का देश बनाने की ओर अग्रसर,,,मदन कौशिक पूर्व मंत्री
रुड़की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजादी के आंदोलनकारियों के सपने का देश बनाने की ओर अग्रसर है और 2047 तक भारत को विकसित देश बन जाएगा। उक्त बात पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान कही। झबरेड़ा विधनासभा क्षेत्र के सुसाड़ा गांव में आयोजित भारत विकसित संकल्प यात्रा के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक ने कहा प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी अंत्योदय के सपने को साकार कर रहे हैं उन्होंने कहा हम सब का संकल्प होना चाहिए कि 2047 में जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूरे करेगा तो वह विकसित राष्ट्र बने। इस सपने को साकार करने के लिए हम सभी 140 करोड़ भारतवासी एकमत होकर कार्य करें। इस अवसर पर पूर्व मंत्री ने उज्ज्वला योजना में लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किए एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से ग्राम प्रधान सुसाड़ा सुरेंद्र को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदेश चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुशील त्यागी, पूर्व विधनसभा प्रत्याशी राजपाल सिंह, मास्टर नागेंद्र,आयुष, प्रणव, पार्षद अनुज त्यागी, चौधरी धीर सिंह, मास्टर नागेंद्र,जयेंद्र भारद्वाज कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

