लहबोली घटना स्थल पर जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ लक्सर विधायक हाजी मौ0 शहजाद मोके पर पहुंचे,,,

लहबोली घटना स्थल पर जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ लक्सर विधायक हाजी मौ0 शहजाद मोके पर पहुंचे,,,

लहबोली घटना स्थल पर जिले के आला पुलिस अधिकारियों के साथ लक्सर विधायक हाजी मौ0 शहजाद मोके पर पहुंचे,,,
रुड़की:
अनवर राणा।

लहबोली ईंट भट्टे की दीवार गिरने से आधा दर्जन मजदूर और मवेशी मलबे के ढ़ेर में दब गए। जिससे चीख पुकार मच गई। कई मवेशी व मजदूरों के हताहत होने की जानकारी भी मिल रही है। हादसा मंगलौर के लहबोली गांव में हुआ। पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच गए हैं। फिलहाल जेसीबी से मलबा हटाते हुए राहत व बचाव कार्य चल रहा है। मजदूरों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा है। लोग दुआ कर रहे हैं कि मलबे से निकाले गए ज़्यादा से ज़्यादा लोग सुरक्षित बच जाएं। जिलाधिकारी धीराज सिंह गबर्याल और पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने अधीनस्थों से हादसे की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। ताजा अपडेट के मुताबिक छह लोगों के मरने की सूचना है। जेसीबी से मलबा हटाने का काम चल रहा है, इसलिए मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है। एसपी देहात स्वप्न किशोर, सीओ मंगलौर बहादुर सिंह चौहान, मंगलौर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट, उप निरीक्षक रघुवीर रावत समेत पुलिसकर्मी राहत व बचाव कार्य में लगे हैं। वही एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल, डीएम धीराज सिंह गबर्याल सहित आलाधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर मौका मुआवजा किया। मृतकों के नाम मुकुल निवासी उदलहेड़ी मंगलौर, साबिर निवासी मिमलाना मुजफ्फरनगर, निवासी उदलहेड़ी, बाबूराम निवासी लहबोली मंगलौर व जग्गी निवासी पिना जिला मुजफ्फरनगर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रुड़की के विनय विशाल अस्पताल में भर्ती एक और श्रमिक के दम तोड़ने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 6 हो गई। घटनास्थल पर जिले के आला अधिकारियों के साथ ही लक्सर विधायक हाजी मौ. शहजाद भी पहुँचे , उन्होंने इस घटना को लेकर गहरा दुख प्रकट किया ओर कहा कि घटना से मजदूर वर्ग के लोगो की मौत झकझोरने वाली घटना है।

उत्तराखंड