लहबोली भट्टा हादसा:-भावना पांडे पहुंची मृतकों के परिजनों के बीच , परिजनों को ढाँढस बंधाते हुए मृतक आश्रितों को अपनी ओर से दस-दस हजार रुपए की दी सहायता राशि,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली ग्राम में 26 दिसम्बर को एक ईंट भट्ठे की दीवार गिरने से छह मज़दूरों की दबकर मौत हो गई थी। वही मजदूरों की मौत से उनके परिजन इस बड़े सदमे से उबर नही सके है। इस दौरान जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी भावना पांडे मृतकों के परिजनों के बीच पहुंची जहां उन्होंने परिजनों को ढाँढस बंधाते हुए मृतक आश्रितों को अपनी ओर से दस-दस हजार रुपए की सहायता राशि दी। भावना पांडे को सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार को मृतकों के परिजनों के दुख से शायद कोई लेना-देना नहीं रह गया है। इस दौरान उन्होंने घटनास्थल का भी मुआयना किया। इस दौरान भावना पांडे को देखकर मृतकों के परिजन भी भावुक ही गए रोते बिलखते अपना दुखड़ा बयान किया।परिजनों को ढाँढस बंधाने के बाद भावना पांडे ने मौके पर पहुंचकर ईंट भट्टे का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुखद है। वह मृतकों के परिजनों का दर्द समझ सकती है। भावना पांडे ने कहा कि भट्टा स्वामी बिना देरी किए मृतकों के परिजनों को मुवायजे राशि दे। साथी सरकार के द्वारा भी घोषित की गई मुआवजा राशि जल्द से जल्द मृतकों के परिजनों का उपलब्ध कराई जाए।