पाँच आचार्यो द्वारा भावना पांडेय को आशीर्वाद देकर पूजा, अर्चना हवन कर रुड़की गणपति वेंकट हॉल में लोकसभा कार्यालय का किया विधिवत उद्घाटन ,,,
लोकसभा क्षेत्र की समस्त जनता का आज नेहरू स्टेडियम में नये साल के जश्न में पहुंचने का किया आह्वान,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
रूडकी के गणपति बैंकट हाल में विधिवद पूजा अर्चना के बाद आज भावना पाण्डेय के कार्यलय का उद्घाटन हुआ जिसमें पाँच आचार्यो द्वारा पूजा अर्चना कर भावना पाण्डेय को आशीर्वाद दिया गया
जे सी पी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पाण्डेय ने कहा कि आज से उनकी सांसद के चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू हो गई है साथ ही नए साल की शुरूआत के चलते शाम 5 बजे से सभी लोग नेहरू स्टेडियम रूडकी पहुंच कर कसाना डी जे की धुन पर थिरकने की दावत देती है और आज के बाद उनकी हरिद्वार लोकसभा के लोगों के साथ डोर टू डोर का दौर भी शुरू होने वाला है उन्हें यह भी उम्मीद है कि हरिद्वार लोकसभा की जनता उनको चुनकर पार्लियामेंट तक ज़रूर भेजेगी उसी के बाद वह यहाँ की जनता की सेवा करेंगी जो अब तक किसी सांसद ने नही किया वह कार्य उनके द्वारा किये जायेंगे ।