एटीएम उखाड़कर लूट ले जाने वाले बदमाशों को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने रात दिन एक कर हरियाणा से लिया दबोच ,,,

एटीएम उखाड़कर लूट ले जाने वाले बदमाशों को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने रात दिन एक कर हरियाणा से लिया दबोच ,,,

एटीएम उखाड़कर लूट ले जाने वाले बदमाशों को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने रात दिन एक कर हरियाणा से लिया दबोच ,,,

रुड़की:

भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम उखाड़कर लूट ले जाने वाले बदमाशों को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने रात दिन एक कर हरियाणा से दबोच लिया। एटीएम लूट की घटनाओं के लिए कुख्यात बेहद शातिर अंतरराज्यीय गैंग ने पुलिस को जमकर छकाया। लेकिन पुलिस ने भी चुनौती को स्वीकार करते हुए हिम्मत नहीं हारी। दो हफ्ते तक पुलिस टीम हरियाणा में स्थानीय वेशभूषा और लोकल वाहनों का इस्तेमाल करते हुए डेरा डाले पड़ी रही। आखिरकार पुलिस ने न सिर्फ बदमाशों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके कब्जे से 50 हजार की नकदी और लूट की रकम से खरीदे गए दो आईफोन भी बरामद किए। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने सिविल लाइंस कोतवाली में इस सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश किया और कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी व उनकी पूरी टीम को शाबाशी दी।

घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कोतवाली रूडकी क्षेत्र ढण्ढेरा में एसबीआई एटीएम को स्कॉपियो सवार अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काटकर उखाड़ ले गए थे। जिस संबंध में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन करते हुए घटना के सकुशल अनावरण के लिए निर्देशित किया गया था।

साथ ही एसपी देहात व सीओ रुड़की खुलासे में लगी टीम सदस्यों से समय-समय पर बात करते हुए मोनिटरिंग करते रहे। पुलिस टीमों ने लगातार कड़ी मेहनत व लगन से 10 दिनों तक स्कॉपियो सवार बदमाशों के जाने वाले मार्ग के सीसीटीवी फुटेज चैक करते-करते पंचगॉव मानेसर हरियाणा पहुँचे जहाँ पर एक दुकान पर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस टीम को घटना में शामिल एक बदमाश स्कॉर्पियो से उतरते हुए दिखाई दिया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस टीम ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में मुखबिर खास को दिखाकर शिनाख्त के प्रयास किए तो उसकी शिनाख्त सलमान पुत्र जाकिर हसन निवासी ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा के रूप में हुई।

पुलिस टीम ने उसकी अपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी की तो आरोपी अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में एटीएम कटिंग के कई वारदातों को पूर्व में अंजाम देना प्रकाश में आया। जिनकी धरपकड के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा की पुलिस टीम लगी हुई थी। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने आपसी समनव्य बनाते हुए सर्तकता के साथ शातिर सलमान को तावडू कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। वही एक टीम ने घटना में इस्तेमाल वाहन स्कॉर्पियो व वाहन स्वामी साबिर को गोपालगढ राजस्थान से मय वाहन स्कॉर्पियो के गिरफतार कर लिया।

——————————

“गैंग के अपराध करने का तरीका….

घटना से पहले ही घटनास्थल को आने व जाने के मार्ग का पूर्व से ही निर्धारण किया जाता है और पुलिस से बचने के लिए टोल नॉको पर जाने वाले रास्तों से ना होकर छोटे-छोटे कस्बों के लिंक मार्गों का इस्तेमाल किया जाता है। लुटेरे इतने शातिर है कि घटना करने से पूर्व मोबाईल फोनों का इस्तेमाल नहीं करते थे और घटना में संबंधित राज्य के ही वाहनों का इस्तेमाल करते थे और घटना वाले जनपद या आस –पास के जनपद भी फर्जी नंबर प्लेटे लगाकर घटना वाले दिन वाहन को इस्तेमाल करते थे।

——————————

शातिर गिरोह से एक कदम आगे निकली हरिद्वार पुलिस…

एटीएम लूटकांड वाला गिरोह बेहद शातिर किस्म का था जिनके द्वारा पुलिस की पकड से बचने के लिए सामान्य कॉल का इस्तेमाल ना कर केवल व्हाटसप कॉल के माध्यम से ही वार्ता की जा रही थी और लगातार अपने ठिकाने बदले जा रहे थे। इनसे एक कदम आगे निकलते हुए हरिद्वार पुलिस की टीमों ने लोकल स्तर के पहनावा आदि का इस्तेमाल व लोकल स्तर पर चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल कर लगातार 14 दिन तक डेरा डालकर रैकी की जिसका अंत में सार्थक परिणाम सामने आया।

——————————

अलग-अलग राज्यों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज….

पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मुकदमे में शामिल अभियुक्त सलमान पुनः अपने गिरोह को इकट्ठा कर किसी अन्य राज्य में एटीएम कटिंग की वारदात को अन्जाम देने के लिए कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम ने आपसी समनव्य बनाते हुए सर्तकता के साथ अभियुक्त सलमान को तावडू कस्बे से गिरफ्तार किया गया। जिससे गहनता से पूछताछ करने पर घटना में अन्य साथी रफीक उर्फ बच्ची, सहुद, खालिद, शौकत का शामिल होना बताया गया, जिनकी आपराधिक पृष्ठ भूमि के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो इन सभी के विरूद्ध भी एटीएम कटिंग व अन्य वारदातों के 15 से भी अधिक मुकदमे विभिन्न राज्यों में पंजीकृत हैं।

——————————

गिरफ्तार अभियुक्त…

1-सलमान पुत्र जाकिर हसन नि० ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा उम्र 32 वर्ष।

2- साबिर पुत्र रूदार नि० ग्राम भोजपुर थाना गोपालगढ जिला डींग राजस्थान ।

——————————

बरामदगी का विवरण…..

31300 / रूपये कैश, घटना से प्राप्त राशि से खरीदा गया आई फोन कीमत 70000/ रूपये, गैस कटर मय सिलेण्डर, एक अदद तंमचा 315 बोर अभियुक्त सलमान से इसके अतिरिक्त अभियुक्त सलमान द्वारा अपने हिस्से में आये शेष पैसों को निमार्णाधीन मकान में खर्च किया गया।

20000/ रूपये कैश, घटना से प्राप्त राशि से खरीदा गया आई फोन कीमत 52000/ रूपये, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन।

——————————

फरार अभियुक्त….

1- रफीक उर्फ बच्ची नि० ग्राम रिहाडी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा।

2- शौकत पुत्र लूला नि० ग्राम शिकारपुर थाना तावडू जिला नॅह हरियाणा।

3-सहूद नि० ग्राम बावला तावडू जिला नूह हरियाणा।

4- खालिद नि० ग्राम बावला तावडू जिला नूँह हरियाणा।

——————————

पुलिस टीम……

प्र०नि० आर०के० सकलानी

व०उ०नि० अभिनव शर्मा

उ०नि० नितिन बिष्ट

उ0नि0 शशीभूषण जोशी

हेड कान्स० मनमोहन

हेड कान्स० नूर मलिक

हेड कान्स गुलशनरुड़की: भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम उखाड़कर लूट ले जाने वाले बदमाशों को आखिरकार हरिद्वार पुलिस ने रात दिन एक कर हरियाणा से दबोच लिया। एटीएम लूट की घटनाओं के लिए कुख्यात बेहद शातिर अंतरराज्यीय गैंग ने पुलिस को जमकर छकाया। लेकिन पुलिस ने भी चुनौती को स्वीकार करते हुए हिम्मत नहीं हारी। दो हफ्ते तक पुलिस टीम हरियाणा में स्थानीय वेशभूषा और लोकल वाहनों का इस्तेमाल करते हुए डेरा डाले पड़ी रही। आखिरकार पुलिस ने न सिर्फ बदमाशों को गिरफ्तार किया, बल्कि उनके कब्जे से 50 हजार की नकदी और लूट की रकम से खरीदे गए दो आईफोन भी बरामद किए। पुलिस कप्तान प्रमेंद्र डोबाल ने सिविल लाइंस कोतवाली में इस सनसनीखेज घटना का पर्दाफाश किया और कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी व उनकी पूरी टीम को शाबाशी दी।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कोतवाली रूडकी क्षेत्र ढण्ढेरा में एसबीआई एटीएम को स्कॉपियो सवार अज्ञात बदमाशों ने गैस कटर से काटकर उखाड़ ले गए थे। जिस संबंध में रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन करते हुए घटना के सकुशल अनावरण के लिए निर्देशित किया गया था।
साथ ही एसपी देहात व सीओ रुड़की खुलासे में लगी टीम सदस्यों से समय-समय पर बात करते हुए मोनिटरिंग करते रहे। पुलिस टीमों ने लगातार कड़ी मेहनत व लगन से 10 दिनों तक स्कॉपियो सवार बदमाशों के जाने वाले मार्ग के सीसीटीवी फुटेज चैक करते-करते पंचगॉव मानेसर हरियाणा पहुँचे जहाँ पर एक दुकान पर सीसीटीवी फुटेज में पुलिस टीम को घटना में शामिल एक बदमाश स्कॉर्पियो से उतरते हुए दिखाई दिया। जिसकी सीसीटीवी फुटेज निकालकर पुलिस टीम ने आसपास के सभी थाना क्षेत्रों में मुखबिर खास को दिखाकर शिनाख्त के प्रयास किए तो उसकी शिनाख्त सलमान पुत्र जाकिर हसन निवासी ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा के रूप में हुई।
पुलिस टीम ने उसकी अपराधिक पृष्ठभूमि की जानकारी की तो आरोपी अपने गिरोह के साथियों के साथ मिलकर अलग-अलग राज्यों में एटीएम कटिंग के कई वारदातों को पूर्व में अंजाम देना प्रकाश में आया। जिनकी धरपकड के लिए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान व हरियाणा की पुलिस टीम लगी हुई थी। लेकिन हरिद्वार पुलिस ने आपसी समनव्य बनाते हुए सर्तकता के साथ शातिर सलमान को तावडू कस्बे से गिरफ्तार कर लिया। वही एक टीम ने घटना में इस्तेमाल वाहन स्कॉर्पियो व वाहन स्वामी साबिर को गोपालगढ राजस्थान से मय वाहन स्कॉर्पियो के गिरफतार कर लिया।
——————————
“गैंग के अपराध करने का तरीका….
घटना से पहले ही घटनास्थल को आने व जाने के मार्ग का पूर्व से ही निर्धारण किया जाता है और पुलिस से बचने के लिए टोल नॉको पर जाने वाले रास्तों से ना होकर छोटे-छोटे कस्बों के लिंक मार्गों का इस्तेमाल किया जाता है। लुटेरे इतने शातिर है कि घटना करने से पूर्व मोबाईल फोनों का इस्तेमाल नहीं करते थे और घटना में संबंधित राज्य के ही वाहनों का इस्तेमाल करते थे और घटना वाले जनपद या आस –पास के जनपद भी फर्जी नंबर प्लेटे लगाकर घटना वाले दिन वाहन को इस्तेमाल करते थे।
——————————
शातिर गिरोह से एक कदम आगे निकली हरिद्वार पुलिस…
एटीएम लूटकांड वाला गिरोह बेहद शातिर किस्म का था जिनके द्वारा पुलिस की पकड से बचने के लिए सामान्य कॉल का इस्तेमाल ना कर केवल व्हाटसप कॉल के माध्यम से ही वार्ता की जा रही थी और लगातार अपने ठिकाने बदले जा रहे थे। इनसे एक कदम आगे निकलते हुए हरिद्वार पुलिस की टीमों ने लोकल स्तर के पहनावा आदि का इस्तेमाल व लोकल स्तर पर चलने वाले वाहनों का इस्तेमाल कर लगातार 14 दिन तक डेरा डालकर रैकी की जिसका अंत में सार्थक परिणाम सामने आया।
——————————
अलग-अलग राज्यों में 15 से अधिक मुकदमे दर्ज….
पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि मुकदमे में शामिल अभियुक्त सलमान पुनः अपने गिरोह को इकट्ठा कर किसी अन्य राज्य में एटीएम कटिंग की वारदात को अन्जाम देने के लिए कहीं जाने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम ने आपसी समनव्य बनाते हुए सर्तकता के साथ अभियुक्त सलमान को तावडू कस्बे से गिरफ्तार किया गया। जिससे गहनता से पूछताछ करने पर घटना में अन्य साथी रफीक उर्फ बच्ची, सहुद, खालिद, शौकत का शामिल होना बताया गया, जिनकी आपराधिक पृष्ठ भूमि के सम्बन्ध में जानकारी की गयी तो इन सभी के विरूद्ध भी एटीएम कटिंग व अन्य वारदातों के 15 से भी अधिक मुकदमे विभिन्न राज्यों में पंजीकृत हैं।
——————————
गिरफ्तार अभियुक्त…
1-सलमान पुत्र जाकिर हसन नि० ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा उम्र 32 वर्ष।
2- साबिर पुत्र रूदार नि० ग्राम भोजपुर थाना गोपालगढ जिला डींग राजस्थान ।
——————————
बरामदगी का विवरण…..
31300 / रूपये कैश, घटना से प्राप्त राशि से खरीदा गया आई फोन कीमत 70000/ रूपये, गैस कटर मय सिलेण्डर, एक अदद तंमचा 315 बोर अभियुक्त सलमान से इसके अतिरिक्त अभियुक्त सलमान द्वारा अपने हिस्से में आये शेष पैसों को निमार्णाधीन मकान में खर्च किया गया।
20000/ रूपये कैश, घटना से प्राप्त राशि से खरीदा गया आई फोन कीमत 52000/ रूपये, घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन।
——————————
फरार अभियुक्त….
1- रफीक उर्फ बच्ची नि० ग्राम रिहाडी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा।
2- शौकत पुत्र लूला नि० ग्राम शिकारपुर थाना तावडू जिला नॅह हरियाणा।
3-सहूद नि० ग्राम बावला तावडू जिला नूह हरियाणा।
4- खालिद नि० ग्राम बावला तावडू जिला नूँह हरियाणा।
——————————
पुलिस टीम……
प्र०नि० आर०के० सकलानी
व०उ०नि० अभिनव शर्मा
उ०नि० नितिन बिष्ट
उ0नि0 शशीभूषण जोशी
हेड कान्स० मनमोहन
हेड कान्स० नूर मलिक
हेड कान्स गुलशन

उत्तराखंड