उमेश की तो जाति का ही नही पता वो किस जाति से है में बोलना भी नहीं चाहती ,,,भावना पांडेय

उमेश की तो जाति का ही नही पता वो किस जाति से है में बोलना भी नहीं चाहती ,,,भावना पांडेय

उमेश की तो जाति का ही नही पता वो किस जाति से है में बोलना भी नहीं चाहती ,,,भावना पांडेय

कुंवर प्रणव सिंह के ब्यान का भावना पांडेय ने किया समर्थन,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
खानपुर के चार टर्म रहे पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने एक प्रेस वार्ता के दौरान अपनी ही पार्टी के निवर्तमान अध्यक्ष व पूर्व मंत्री को अपनी व अन्य भाजपा प्रतियाशियो की हार का जिमेदार ठहराया था। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा था कि पार्टी के प्रतियासियो को तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरवाने का काम किया था।ऐसा भी नहीं कुँवर ने ही यह आरोप लगाया हो बल्कि चुनाव हारने के बाद लक्सर से प्रतियासी रहे संजय गुप्ता ने भी हार का ठीकरा तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक के ऊपर फोड़ा था। कुँवर प्रणव सिंह चैंपियन के ब्यान पर जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं लोकसभा हरिद्वार की प्रतियासी ने भी कुंवर चैंपियन के ब्यान को सही बताते हुवे कहा कि खानपुर से निर्दलीय जीत दर्ज कराने वाले उमेश कुमार को भी मदन कौशिक अपनी जाति का समझकर ही लाये थे ओर उसको स्पोर्ट किया था लेकिन उमेश की तो जाति का ही नही पता वो किस जाति से है में बोलना भी नहीं चाहती यह भावना पांडेय ने मीडिया को बताया ओर उन्होंने कहा कि मदन कौशिक उसको लाया ओर कुंवर चैंपियन को हरवाया इसकी भी मुझे जानकारी है। उन्होंने कहा कि अब हरिद्वार की जनता का अपार स्नेह मुझे मिल रहा है। भाजपा वाले भाजपा प्रतियासी को व कोंग्रेस वाले कोंग्रेस प्रतियासी को हराएंगे। उन्होंने कहा कि जनता का इतना सहयोग मिल रहा है कि इस बार हरिद्वार में जेसीपी का परचम लहराएगा।

उत्तराखंड