तीन दिवसीय एशिया कप “टेनिस बॉल किक्रेट प्रतियोगिता” में रावली महदूद निवासी मनीष सैनी ने जीता गोल्ड मेडल ,,,
बहादराबाद:
नेपाल के पोबरा के रंगाशाला स्पोईस स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय एशिया कप “टेनिस बॉल किक्रेट प्रतियोगिता” में रावली महदूद निवासी मनीष सैनी ने गोल्ड मेडल जीता है। प्रतियोगिता में भारत, नेपाल सिगापुर और बाग्लादेश के खिलाडियो ने भाग लिया। मनीष सैनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों ने मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई, उसके बाद सेमी फाइनल और फाइनल जीतकर ट्राफी जीती। मनीष सैनी वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य की टेनिस किक्रेट टीन के उप कप्तान भी है। उनकी इस कामयाबी पर ऋषिपाल सैनी, प्रमोद सैनी, आत्माराम सैनी, नरेन्द्र सैनी, रमेश सैनी, स्वतन्त्र सैनी, सिद्धार्थ प्रेमी, आदि ने शुभकामनाएं दी है।बहादराबाद: नेपाल के पोबरा के रंगाशाला स्पोईस स्टेडियम में आयोजित तीन दिवसीय एशिया कप “टेनिस बॉल किक्रेट प्रतियोगिता” में रावली महदूद निवासी मनीष सैनी ने गोल्ड मेडल जीता है। प्रतियोगिता में भारत, नेपाल सिगापुर और बाग्लादेश के खिलाडियो ने भाग लिया। मनीष सैनी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को गोल्ड मेडल दिलाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। भारतीय टीम के तीन खिलाड़ियों ने मैच जीतकर क्वाटर फाइनल में जगह बनाई, उसके बाद सेमी फाइनल और फाइनल जीतकर ट्राफी जीती। मनीष सैनी वर्तमान में उत्तराखण्ड राज्य की टेनिस किक्रेट टीन के उप कप्तान भी है। उनकी इस कामयाबी पर ऋषिपाल सैनी, प्रमोद सैनी, आत्माराम सैनी, नरेन्द्र सैनी, रमेश सैनी, स्वतन्त्र सैनी, सिद्धार्थ प्रेमी, आदि ने शुभकामनाएं दी है।