क्वाड्रा संस्थान रुड़की में संस्थान के प्रेरणा स्त्रोत चौ० हरचंद सिंह का 123वां जन्मोत्सव बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया,,,

क्वाड्रा संस्थान रुड़की में संस्थान के प्रेरणा स्त्रोत चौ० हरचंद सिंह का 123वां जन्मोत्सव बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया,,,

क्वाड्रा संस्थान रुड़की में संस्थान के प्रेरणा स्त्रोत चौ० हरचंद सिंह का 123वां जन्मोत्सव बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया,,,

रुड़की

शनिवार को क्वाड्रा संस्थान रुड़की में संस्थान के प्रेरणा स्त्रोत चौ० हरचंद सिंह का 123वां जन्मोत्सव बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।संस्थान के चिकित्सक, अध्यापक एवं कर्मचारियों ने हरचंद सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अतिथि चौ० विजयपाल सिंह ने हरचंद सिंह के प्रेरणादायक जीवन को बताया। उन्होने कहा की चौ० हरचंद सिंह न्यायकारी प्रणाली मे विश्वास रखने वाले व्यक्तित्व थे। उनके हाथ हमेशा दीन-दुखी असहाय लोगो की सहायता के लिए आगे रहते थे। उनका सपना था कि ग्रामीण अंचल के बालक-बालिकाओं भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में योगदान दें। जिसको साकार करने के लिए क्वाड्रा संस्थान गत 13 वर्षो से चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। संस्थान के सचिव डा0 रकम सिंह ने कहा की क्वाड्रा संस्थान की स्थापना चौ० हरचंद सिंह के मानव सेवा के लक्ष्य का पूर्ण करने के लिए वर्ष 2010 में की गयी थी जो आज चौधरी हरचंद सिंह के आर्शीवाद स्वरूप संस्थान में आयुर्वेद यु०जी०, पी०जी० एवं नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित हैं। एवं हॉस्पिटल की आयुर्वेद एवं अत्याधुनिक सूविधा क्षेत्र के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। समापन पर संस्थान में मिष्ठान वितरण किया गया। इस स्वर्णिम दिवस की सभी ने एक दुसरे को शुभकामनाऐं दी और चौधरी हरचंद के जीवन मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, संजय सैनी, डा० रजनीकांत, डा० सौरभ कुमार, डा० मंयक, किष्टना जॉर्ज, डा० त्रिवेणी शास्त्री, डा० आशीष, डा० नेहा, डा० प्रतिभा, दीपक कुमार, संजय कुमार, प्रिति गुप्ता, अतुल शर्मा, आशीष कुमार, रविन्द्र सिंह, आकाश, वेदपाल आदि उपस्थित रहें।शनिवार को क्वाड्रा संस्थान रुड़की में संस्थान के प्रेरणा स्त्रोत चौ० हरचंद सिंह का 123वां जन्मोत्सव बड़े हर्षउल्लास के साथ मनाया गया।

संस्थान के चिकित्सक, अध्यापक एवं कर्मचारियों ने हरचंद सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। अतिथि चौ० विजयपाल सिंह ने हरचंद सिंह के प्रेरणादायक जीवन को बताया। उन्होने कहा की चौ० हरचंद सिंह न्यायकारी प्रणाली मे विश्वास रखने वाले व्यक्तित्व थे। उनके हाथ हमेशा दीन-दुखी असहाय लोगो की सहायता के लिए आगे रहते थे। उनका सपना था कि ग्रामीण अंचल के बालक-बालिकाओं भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश के विकास में योगदान दें। जिसको साकार करने के लिए क्वाड्रा संस्थान गत 13 वर्षो से चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। संस्थान के सचिव डा0 रकम सिंह ने कहा की क्वाड्रा संस्थान की स्थापना चौ० हरचंद सिंह के मानव सेवा के लक्ष्य का पूर्ण करने के लिए वर्ष 2010 में की गयी थी जो आज चौधरी हरचंद सिंह के आर्शीवाद स्वरूप संस्थान में आयुर्वेद यु०जी०, पी०जी० एवं नर्सिंग पाठ्यक्रम संचालित हैं। एवं हॉस्पिटल की आयुर्वेद एवं अत्याधुनिक सूविधा क्षेत्र के लिए वरदान सिद्ध हो रही है। समापन पर संस्थान में मिष्ठान वितरण किया गया। इस स्वर्णिम दिवस की सभी ने एक दुसरे को शुभकामनाऐं दी और चौधरी हरचंद के जीवन मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, राजीव सिंह, संजय सैनी, डा० रजनीकांत, डा० सौरभ कुमार, डा० मंयक, किष्टना जॉर्ज, डा० त्रिवेणी शास्त्री, डा० आशीष, डा० नेहा, डा० प्रतिभा, दीपक कुमार, संजय कुमार, प्रिति गुप्ता, अतुल शर्मा, आशीष कुमार, रविन्द्र सिंह, आकाश, वेदपाल आदि उपस्थित रहें।

उत्तराखंड