कलियर विधान सभा के भारापुर भौंरी में किर्केट टूर्नामेंट के उद्घाटन में पहुंची धाकड़ दीदी भावना पांडेय,,,
धाकड़ दीदी ने मैदान में बेटिंग कर बढ़ाया युवाओं का जोश,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
जनपद हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र की प्रत्येक विधान सभा में धाकड़ दीदी भावना पांडेय की दस्तक से अन्य राजनीतिक पार्टियों में खलबली मची हुई है। जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने धर्म कर्म व सांस्कृतिक कार्यक्रमो में रोजाना भाग लेने से विरोधी भी कुछ कर नही पा रहे है वहीं लोकसभा क्षेत्र के युवाओं में भी भावना पांडेय ने पहुंच बनाने का कार्य खेलकूद के मैदान पर पहुंच कर किया है।इसी कड़ी को बढ़ाते हुवे लोकसभा प्रतियासी जेसीपी पार्टी की अध्यक्ष ने कलियर विधान सभा के भारापूर भौंरी गांव में किर्केट टूर्नामेंट मैच का उद्घाटन करने जैसे ही धाकड़ दीदी पहुंची तो युवाओं का जोश भी सातवे आसमान पर पहुंच गया ओर भावना पांडेय जिंदाबाद के नारे लगाने लगे।इस अवसर पर भावना पांडेय ने बेटिंग कर युवाओं का जोश बढ़ाया