बेघर लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडेय के कैम्प कार्यालय पर आकर उठायें,,,
जेसीपी कार्यालय पर मौजूद रहेंगे 20 जनवरी से 27 तक पीएम आवास योजना के प्रोजेक्ट डायरेक्टर,,,
रुड़की।
अनवर राणा।
बेलड़ी से सालाहपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना से बनने वाले 1088 मकानों के निर्माण आधा हो चुका है ओर 450 मकानों के फॉर्म अभी ओर भी भरे जाने हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बेघरों को देने के लिये योजना के डायरेक्टर अजय मंगल के द्वारा जेसीपी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष के कैम्प कार्यालय पर योजना का कैम्प 20 जनवरी से 27 जनवरी तक लगाया जायेगा।पीएम आवास योजना के डायरेक्टर अजय मंगल ने जेसीपी अध्यक्ष से आग्रह कर सात दिनों के लिये उनके कैम्प कार्यालय पर अनुमति ली है।उन्होंने आह्वान किया कि जो मकानों से लोग वंचित रह गये है ओर इस योजना का लाभ लेना चाहते वह जेसीपी पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडेय के कैम्प कार्यालय पर पहुंच कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।इस मौके पर जेसीपी पार्टी की अध्यक्ष भावना पांडेय भी मौजूद रही।