शादाब शम्स के बयान पर आवेशी की पार्टी के प्रदेश सदर नय्यर काज़मी का बड़ा जवाब,,,

शादाब शम्स के बयान पर आवेशी की पार्टी के प्रदेश सदर नय्यर काज़मी का बड़ा जवाब,,,

शादाब शम्स के बयान पर आवेशी की पार्टी के प्रदेश सदर नय्यर काज़मी का बड़ा जवाब,,,

वक्फ अध्यक्ष वक्फ सम्पत्तियों को चिन्हित कराकर वक्फ माफियाओं से मुक्त कराये न कि अनर्गल बयानबाजी कर कौम को भटकाने का काम करें,,,नय्यर काज़मी

रुड़की।

अनवर राणा।

75 वे गणतंत्र दिवस के मौके पर पिरान कलियर स्थित वक्फ बोर्ड कार्यलय पर ध्वजारोहण के बाद उत्तराखंड वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स द्वारा दिये गए बयान पर मुस्लिम नेता ने निंदा करते हुए जवाब दिया है।

आपको बता दे कि गणतंत्र दिवस के मौके पर वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने बयान दिया कि अरबी मदरसों में अब श्री राम के किरदार को भी पढ़ाया जाए, उन्होंने अपने बयान में कहा था कि नबियों और पेगम्बरों की जानकारी के साथ श्रीराम के किरदार के बारे में भी जानकारी दी जानी चाहिए साथ ही साथ मदरसों में संस्कृत की पढ़ाई भी होनी चाहिए। ओवैसी की पार्टी के उत्तराखंड प्रदेश सदर (अध्यक्ष) डॉ नय्यर काज़मी ने कहा कि यह मामला मजहबी मामला है। इसमें शादाब शम्स को टिप्पणी नही करनी चाहिये क्योकि वह वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष हैं ना कि मदरसा बोर्ड के। उन्होंने शादाब शम्स पर व्यंग करते हुए कहा कि अगर उन्हें इस मामले में ज़्यादा ही दिलचस्पी है तो किसी सरस्वती स्कूलों में मौहम्मद साहब के किरदार को पढ़वाने का काम करे
उन्होंने कड़े लफ़्ज़ों में कहा कि शादाब शम्स को मजहबी मामलों में दख़ल नही देंना चाहिए
बल्कि जिन मदरसों को पिछले कई सालों से सरकारी सुविधाए नही मिली  है उन पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा शादाब शम्स कॉन्ट्रवर्सी बयान देकर चर्चाओं में रहने की कोशिश करते है उनको चाहिए सत्ता का लाभ कौम को  दिलवाए ना कि अपने नेताओं को खुश करने के लिए बेहूदा बयानबाजी करे।उन्होंने कहा कि अगर अपने वक्फ विभाग की सम्पतीयों की जांच कराए ओर वक्फ माफियाओं के खिलाफ आज तक कोई कार्यवाही की हो तो जनता को वक्फ अध्यक्ष बताने का काम करें न कि अनाप शनाप बोलकर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को खुश करने के लिये आच्छे बयान देकर गुमराह करें।

उत्तराखंड